18 Mar 2025, Tue 3:23:29 PM
Breaking

CG के बिलासपुर में निर्माणाधीन भवन की छत भरभरा कर गिरी: लापरवाही से हुआ बड़ा हादसा, 4 मजदूर गंभीर घायल, ठेकेदार और मालिक पर गिरेगी गाज

मीडिया 24 डेस्क

बिलासपुर, 28 जनवरी 2025

बिलासपुर के सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में इंडस्ट्रियल एरिया स्थित निर्माणाधीन भवन की छत ढलाई के दौरान भरभरा कर गिर गई। हादसे में छत पर काम कर रहे मजदूर मलबे में दब गए। इस दुर्घटना में 4 मजदूरों को गंभीर चोटें आईं, जिन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 

घटना का विवरण

सिरगिट्टी के इंडस्ट्रियल एरिया सेक्टर-ए में साईं बैग्स उद्योग के लिए भवन का निर्माण किया जा रहा है। सोमवार को पहली मंजिल की छत की ढलाई का काम चल रहा था। दोपहर करीब 3:30 बजे मटेरियल डालने और वाइब्रेटर चलाने के दौरान सेंट्रिंग प्लेट के नीचे खड़ी बल्ली टूट गई, जिससे छत भरभरा कर गिर गई।

पुलिस कार्रवाई और जांच

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। घटनास्थल पर मौजूद लोगों से पूछताछ की गई। पुलिस ने बताया कि अस्पताल में भर्ती मजदूरों और अन्य कर्मियों के बयान दर्ज किए जाएंगे। जांच के बाद ठेकेदार और उद्योग के मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

मालिक पर लापरवाही का आरोप

जानकारी के अनुसार, साईं बैग्स के मालिक ने निर्माण में सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया। कमजोर बल्लियों का उपयोग किया गया और मजदूरों से बिना सुरक्षा उपकरणों के ऊंचाई पर काम करवाया गया। इस लापरवाही के चलते हादसा हुआ, जिसमें मजदूरों को गंभीर चोटें आईं।

स्थिति पर नजर

पुलिस मामले की जांच कर रही है और जिम्मेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही जा रही है।

Share
पढ़ें   बाल मनुहार के साथ आत्मीय पल को साझा किया मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने, कहा - उन नन्हें-नन्हें कदमों की बात कुछ और थी, उस नन्ही सी दोस्त से मुलाकात की बात ही कुछ और थी

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed