मीडिया 24 डेस्क
रायगढ़, 28 जनवरी 2025
खरसिया विधानसभा क्षेत्र के ग्राम डुमरपाली में स्थित भाटिया कोल वाशरी में आज सुबह करीब 9 बजे अचानक आग लगने की घटना सामने आई। घटना की सूचना मिलते ही कई दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और आग बुझाने का काम शुरू किया।
आगजनी के कारण वाशरी को भारी नुकसान हुआ है, जिससे लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।
आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए जांच जारी है। पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीमें मौके पर मौजूद हैं और मामले की जांच कर रही हैं।