मन्नू मिश्रा
कोरिया, 30 जनवरी 2025
जिले में 1 से 31 जनवरी 2025 तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में बुधवार को खड़गवां चौकी प्रभारी योगेंद्र जायसवाल और उनकी टीम ने हायर सेकेंडरी स्कूल बोझा/खड़गवां के शिक्षक एवं बच्चों को यातायात नियमों की जानकारी दी।
चौकी प्रभारी योगेंद्र जायसवाल ने सड़क सुरक्षा संकेतों और नियमों को विस्तार से समझाया। उन्होंने विद्यार्थियों से प्रश्न पूछे और सही उत्तर देने वाले बच्चों को नगद पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया। इस दौरान बिना हेलमेट वाहन चलाने को पूरी तरह निषेध किया गया और सभी को यातायात नियमों के पालन की शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम में सड़क पार करने के नियम, ट्रैफिक सिग्नल, हाथों के संकेतों से यातायात संचालन, तीन सवारी प्रतिबंध, हेलमेट व सीट बेल्ट की अनिवार्यता, मादक पदार्थों के सेवन से बचाव, तेज गति से वाहन न चलाने और प्रेशर हॉर्न व मोबाइल फोन का उपयोग न करने की हिदायत दी गई। ड्राइविंग लाइसेंस के बिना वाहन न चलाने के महत्व को भी समझाया गया।
विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य संतोष कुमार भारती ने लाइसेंस बनवाने के नियमों और यातायात नियमों के उल्लंघन से होने वाले आर्थिक व शारीरिक नुकसान के बारे में बताया। सड़क सुरक्षा माह के तहत विद्यालय में चित्रकला व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया, जिसमें चंदा राजवाड़े ने निबंध में प्रथम स्थान प्राप्त किया, सीता सिंह ने चित्रकला में प्रथम और मुकेश रजवाड़े ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को चौकी प्रभारी द्वारा प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए।
कार्यक्रम का संचालन एल. पी. तिवारी, आलोक लकड़ा और कलावती शांडिल्य ने किया। यह कार्यशाला पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के नेतृत्व एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार महतो के मार्गदर्शन में आयोजित की गई, जिसमें विद्यालय के समस्त स्टाफ और विद्यार्थियों ने सहभागिता निभाई।
Q