आज की बड़ी खबरें : CM विष्णुदेव साय लेंगे स्कूल शिक्षा विभाग की बैठक…राज्य निर्वाचन आयुक्त का सरगुजा और सूरजपुर जिला दौरा…महात्मा गांधी की 77 वीं पुण्यतिथि…प्रदेश की शराब दुकानें रहेंगी बंद…पढ़ें आज की सभी बड़ी खबरें

Bureaucracy Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर राजनीति रायपुर

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 30 जनवरी 2025

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज मंत्रालय में सुबह 11:30 बजे से दोपहर 1 बजे तक स्कूल शिक्षा विभाग की बैठक लेंगे । बैठक के साथ कार्यालयीन कार्य भी देखेंगे । बैठक में अधिकारियों को जरूरी दिशा – निर्देश दिया जा सकता है ।

 

 

 

राज्य निर्वाचन आयुक्त सरगुजा और सूरजपुर जिले के दौरे पर रहेंगे

छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह आज राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारियों के साथ सरगुजा और सूरजपुर जिले के दौरे पर रहेंगे। राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह इस दौरान उक्त दोनों जिलों में नगरीय निकाय एवं त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर स्थापित स्ट्रांग रूम एवं मतदान केन्द्रों की व्यवस्था का जायजा लेंगे। श्री सिंह दोनों सम्बंधित जिलों के संभागायुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, पुलिस अधीक्षक एवं रिटर्निंग ऑफिसर की बैठक लेकर निर्वाचन की प्रक्रिया और तैयारियों की स्थिति की समीक्षा करेंगे।

राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह, राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारियों के साथ आज रायपुर एयरपोर्ट से सबेरे 10 बजे राजकीय विमान/हेलीकॉप्टर से अम्बिकापुर के लिये प्रस्थान होंगे और वहां पूर्वान्ह 11 बजे से 12 बजे तक स्ट्रांग रूम, मतदान केन्द्रों का निरिक्षण तथा जिला मुख्यालय में संभागायुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, पुलिस अधीक्षक एवं रिटर्निग ऑफिसर की बैठक लेकर निर्वाचन प्रक्रिया और तैयारियों की समीक्षा करेंगे।

राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह, अम्बिकापुर से दोपहर 12 बजे सड़क मार्ग से सूरजपुर जाएंगे और वहां दोपहर एक बजे से 2 बजे तक स्ट्रांग रूम, मतदान केन्द्रों का जायजा लेने के बाद जिला मुख्यालय में संभागायुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, पुलिस अधीक्षक एवं रिटर्निंग ऑफिसर की बैठक लेकर निर्वाचन के संबंध में प्रशासनिक तैयारियों पर चर्चा करेंगे। इसके पश्चात राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह सूरजपुर से अम्बिकापुर जाएंगे और वहां से हवाई मार्ग से संध्या 5 बजे रायपुर लौट आएंगे।

पढ़ें   कांकेर ब्रेकिंग : लोहत्तर थाना में पदस्थ आरक्षक ने खुद को मारी गोली; प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रेफर, मामले की जाँच में जुटी कांकेर पुलिस

महात्मा गांधी की 77वीं पुण्यतिथि

देश के इतिहास में 30 जनवरी का दिन बेहद खास है। इस दिन प्रतिवर्ष देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि मनाई जाती है। महात्मा गांधी जी ने देश को आजादी दिलाने के लिए अंग्रेजों के खिलाफ मोर्चा खोलकर कई आंदोलन चलाये। आंदोलनों के चलते उन्हें कई बार जेल में भी रहना पड़ा। उनके द्वारा देश की आजादी के लिए किये गए कार्यों को देखते हुए ही 30 जनवरी के दिन उनकी पुण्यतिथि को शहीद दिवस (Martyr’s Day) के रूप में मनाया जाता है।

प्रदेश की शराब दुकानें रहेंगी बंद

महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के मौके पर आज प्रदेश की सभी शराब दुकानें बंद रहेंगी । हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शराब दुकानों को बंद रखने का फैसला लिया गया है ।

Share

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *