केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बी एल संतोष आयेंगे रायपुर : राज्य के बड़े नेताओं से चुनाव को लेकर करेंगे रायशुमारी, रात्रि विश्राम कर सकते हैं शाह और बी एल संतोष

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर राजनीति रायपुर

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 28 अगस्त 2023

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर लगातार सरगर्मियां तेज होती जा रही है । भारतीय जनता पार्टी ने पहले ही 21 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है । अब मान जा रहा है कि जल्द ही 22 और प्रत्याशियों के नाम का ऐलान हो जाएगा ।

 

 

 

ऐसे में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एक बार फिर से छत्तीसगढ़ आ सकते हैं । माना जा रहा है कि केंद्रीय गृह मंत्री और राष्ट्रीय महासचिव (संगठन)  बी एल संतोष 01 या फिर 2 सितंबर को राजधानी रायपुर आएंगे और रात प्रदेश भाजपा कार्यालय में ही रखेंगे । आपको बताते चलें कि इससे पहले भी अमित शाह रात्रि विश्राम प्रदेश भाजपा कार्यालय में कर चुके हैं ।

 

Share
पढ़ें   संवेदक और इंजन के काम न करने पर भी 'विक्रम' लैंडर चंद्रमा पर उतरने में सक्षम होगा : इसरो प्रमुख