16 Mar 2025, Sun 12:53:43 AM
Breaking

छत्तीसगढ़ सरकार ने नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दिन घोषित किया सार्वजनिक अवकाश, 11, 17 और 20 फरवरी को रहेंगी छुट्टियां

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 31 जनवरी 2025

नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर छत्तीसगढ़ सरकार ने मतदान के दिन सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है. इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से अधिसूचना जारी की गई है.

 

 

नगर पालिका चुनाव के लिए 11 फरवरी और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए 17, 20 और 23 फरवरी को मतदान होगा. सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी अधिसूचना में स्पष्ट किया गया है कि 11 फरवरी के साथ 17 और 20 फरवरी को निर्वाचन क्षेत्रों में सार्वजनिक एवं सामान्य अवकाश रहेगा. वहीं 23 फरवरी को रविवार होने वाले की वजह से अलग से सार्वजनिक / सामान्य अवकाश घोषित नहीं किया गया है.

Share
पढ़ें   जनपद अधिकारी कर्मचारी संघ ने दिया रोजगार सहायक व सचिवों के अनिश्चित कालीन हड़ताल का समर्थन,मांग को जायज बताया

 

 

 

 

 

You Missed