17 Mar 2025, Mon 4:02:14 AM
Breaking

छत्तीसगढ़ राइस मिलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेश अग्रवाल ने दिया इस्तीफा: पूरी कार्यकारिणी भंग करने की घोषणा, सरकार और अधिकारियों का जताया आभार

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 01 फ़रवरी 2025.

छत्तीसगढ़ राइस मिलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेश अग्रवाल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है और साथ ही पूरी कार्यकारिणी को भंग करने की घोषणा की है. उन्होंने एसोसिएशन को विधिवत रूप से इस बारे में सूचना दी. योगेश अग्रवाल वरिष्ठ भाजपा नेता और सांसद बृजमोहन अग्रवाल के छोटे भाई हैं.

 

 

योगेश अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश राइस मिलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष के रूप में मैंने और पूरी टीम ने अपनी पूरी ऊर्जा से सेवा की, लेकिन अब मैं इस पद पर काम नहीं करना चाहता. उन्होंने इस्तीफा देने के बाद कार्यकारिणी को भंग करने की घोषणा की और कहा कि हमारी सरकार ने मिलर्स की सभी मांगों को पूरा किया है, जिसके लिए वे सरकार और अधिकारियों के आभारी हैं.

ज्ञात हो कि योगेश अग्रवाल लंबे समय से अध्यक्ष के रूप में कार्य कर रहे थे. राइस मिलर्स एसोसिएशन का चुनाव तीन साल के लिए होता है और पिछले चुनाव अक्टूबर 2023 में हुए थे. उनके कार्यकाल में अभी करीब डेढ़ साल का समय बाकी था.

Share
पढ़ें   बोर्ड परीक्षार्थियों के भय और तनाव को दूर करने हेल्पलाइन : टोल फ्री नंबर-18002334363 पर हो रहा फोन काल का निराकरण

 

 

 

 

 

You Missed