17 Mar 2025, Mon 4:02:10 AM
Breaking

बजट 2025: 12 लाख तक इनकम टैक्स फ्री, 15 लाख कमाने वालों को 32,500 रुपये की बचत, जानें नया टैक्स स्लैब और आपकी सैलरी पर कितना लगेगा टैक्स

मीडिया 24 डेस्क
नई दिल्ली | 01 फरवरी 2025

मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहले पूर्ण बजट में मिडिल क्लास के लिए बड़ी राहत दी गई है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2025-26 के आम बजट में इनकम टैक्स स्लैब में बड़ा बदलाव करते हुए 12 लाख रुपये तक की आय को टैक्स फ्री कर दिया है। इसके अलावा, 75,000 रुपये का स्टैंडर्ड डिडक्शन भी लागू किया गया है, जिससे कुल 12.75 लाख रुपये की इनकम टैक्स मुक्त हो गई है।

कैसे लागू होगा नया इनकम टैक्स स्लैब?

नए टैक्स स्लैब के अनुसार:

 

 

  • 0 से 4 लाख रुपये तक – कोई टैक्स नहीं
  • 4 से 8 लाख रुपये तक – 5%
  • 8 से 12 लाख रुपये तक – 10%
  • 12 से 16 लाख रुपये तक – 15%
  • 16 से 20 लाख रुपये तक – 20%
  • 20 से 24 लाख रुपये तक – 25%
  • 24 लाख से अधिक – 30%

15 लाख रुपये की इनकम पर कितना टैक्स लगेगा?

अगर किसी व्यक्ति की सालाना आय 15 लाख रुपये है, तो नए टैक्स स्लैब के तहत स्टैंडर्ड डिडक्शन 75,000 रुपये घटाने के बाद करयोग्य आय 14.25 लाख रुपये रह जाएगी।

अब नए टैक्स स्लैब के अनुसार टैक्स की गणना इस प्रकार होगी:

  • 4–8 लाख (5%) = 20,000 रुपये
  • 8–12 लाख (10%) = 40,000 रुपये
  • 12–14.25 लाख (15%) = 33,750 रुपये

कुल टैक्स = 93,750 रुपये

4% सेस जोड़ने के बाद कुल टैक्स = 97,500 रुपये

पुराने टैक्स स्लैब से कितना अंतर आया?

2024 के बजट में लागू टैक्स स्लैब के अनुसार, 15 लाख रुपये की आय पर टैक्स 1,30,000 रुपये बनता था। लेकिन नए बजट के बाद यह घटकर 97,500 रुपये रह गया है, जिससे 32,500 रुपये की सीधी बचत होगी।

पढ़ें   CG विधानसभा के बजट सत्र का तीसरा दिन : MLA शैलेश पांडे ने रखी बिलासपुर में AIIMS खोलने की मांग, स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने कहा - केंद्र सरकार को पत्र...'

अन्य बड़े बदलाव

  1. 16-20 लाख रुपये की आय पर 20% टैक्स
  2. 20-24 लाख रुपये पर 25% टैक्स
  3. 24 लाख रुपये से अधिक आय पर 30% टैक्स
  4. कैंसर मरीजों के लिए 36 दवाओं को ड्यूटी फ्री किया गया
  5. SC-ST महिला उद्यमियों के लिए 2 करोड़ रुपये तक के लोन की योजना

निष्कर्ष

बजट 2025 में इनकम टैक्स स्लैब में किए गए बदलाव से मिडिल क्लास को बड़ी राहत मिली है। खासकर 12 लाख रुपये तक की इनकम पर टैक्स फ्री होने से नौकरीपेशा लोगों को ज्यादा बचत होगी। वहीं, 15 लाख रुपये की सैलरी वालों को भी 32,500 रुपये की बचत का फायदा मिलेगा।

Share

 

 

 

 

 

You Missed