2 Apr 2025, Wed 8:36:13 PM
Breaking

कोंडागांव में ट्रैफिक पुलिस जवान की रहस्यमयी मौत: सरकारी आवास में पेड़ से लटका मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

प्रमोद मिश्रा
कोंडागांव, 20 मार्च – कोंडागांव जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां ट्रैफिक पुलिस के एक जवान की लाश उसके सरकारी आवास परिसर में पेड़ से लटकी मिली। मृतक की पहचान विकास पांडे के रूप में हुई है, जो वर्ष 2019 से कोंडागांव में तैनात था।

प्रारंभिक जांच में यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। जानकारी के मुताबिक, घटना देर रात की है, जब विकास पांडे अपने सरकारी आवास में अकेले थे। उनकी पत्नी और बेटा उस समय अपने गृह ग्राम गए हुए थे। बताया जा रहा है कि जवान ने अपने ही शर्ट का फंदा बनाकर आवास परिसर में लगे आम के पेड़ पर फांसी लगा ली।

सुबह जब लोगों ने यह दृश्य देखा तो हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पेड़ से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

 

फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि विकास पांडे ने आत्महत्या क्यों की। पुलिस उनके व्यक्तिगत और पेशेवर जीवन से जुड़े विभिन्न पहलुओं की जांच कर रही है, ताकि इस कदम के पीछे की वजह सामने आ सके।

Share
पढ़ें   रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में भेंट-मुलाक़ात के दौरान पहुँचे मुख्यमंत्री, गुढ़ियारी गोगाँव में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया छतीसगढ़ महतारी की आदमक़द प्रतिमा का अनावरण

 

 

 

 

 

By Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed