18 Mar 2025, Tue 2:07:06 PM
Breaking

कांकेर में एनआईए की बड़ी कार्रवाई: अलग-अलग इलाकों में दबिश, नक्सली कनेक्शन के शक में चार गिरफ्तार

प्रमोद मिश्रा
कांकेर, 04 फरवरी 2025

नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने कांकेर जिले में बड़ी कार्रवाई की है। एनआईए ने अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर चार संदिग्धों को गिरफ्तार किया है, जिनका संबंध नक्सली गतिविधियों से बताया जा रहा है।

सूत्रों के अनुसार, एनआईए की टीम ने कलमुच्चे से दो, उसेली से एक और आमाबेड़ा से एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। सभी गिरफ्तार लोगों के तार नक्सल मामलों से जुड़े होने की आशंका जताई जा रही है। इससे पहले भी एनआईए इस क्षेत्र में सक्रिय रही है और कई बार कार्रवाई कर चुकी है।

 

गिरफ्तारी के बाद संदिग्धों को पूछताछ के लिए अज्ञात स्थान पर ले जाया गया है। इस ऑपरेशन को लेकर सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सतर्क हैं और इलाके में निगरानी बढ़ा दी गई है।

Share
पढ़ें   सड़क और पुल-पुलिया निर्माण की नई तकनीकों के ज्ञान से अभियंताओं की बढ़ेगी दक्षता – अरुण साव

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed