प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 04 फ़रवरी 2025
विष्णुदेव सरकार ने आईपीएस अरुण देव गौतम को छत्तीसगढ़ का नया पुलिस महानिदेशक (DGP) नियुक्त किया है। वे 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और अपनी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए संयुक्त राष्ट्र पदक व राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किए जा चुके हैं। बस्तर क्षेत्र के आईजी के रूप में उन्होंने अपनी प्रशासनिक क्षमताओं का बेहतरीन प्रदर्शन किया था।
राज्य शासन के आदेश के अनुसार, अरुण देव गौतम, जो वर्तमान में महानिदेशक, नगर सेना एवं नागरिक सुरक्षा तथा अतिरिक्त प्रभार संचालक, लोक अभियोजन, नवा रायपुर के पद पर कार्यरत हैं, उन्हें अस्थायी रूप से आगामी आदेश तक पुलिस महानिदेशक (पुलिस बल प्रमुख), छत्तीसगढ़ का कार्यभार सौंपा गया है।