18 Mar 2025, Tue 2:24:28 PM
Breaking

CG के धमतरी में इनकम टैक्स विभाग का छापा: सेठिया ज्वेलर्स पर कार्रवाई के बाद घरों और दुकानों में मची हलचल, टैक्स चोरी के आरोपों में बड़ा खुलासा संभव

मीडिया 24 डेस्क

धमतरी, 04 फ़रवरी 2025

छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में इनकम टैक्स (IT) की टीम ने मंगलवार को अफसरों की एक टीम के साथ छापा मारा। यह कार्रवाई इतवारी बाजार स्थित सेठिया ज्‍वेलर्स की दुकान पर की गई, जहां अफसर दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं। टैक्स चोरी की शिकायतों के बाद यह छानबीन की जा रही है। छापे के दौरान धमतरी और रायपुर की टीम के अधिकारी भी शामिल हैं, जो ज्वेलर्स के साथ-साथ संबंधित व्यक्तियों के घरों पर भी छानबीन कर रहे हैं।

 

मंगलवार दोपहर लगभग 1 बजे रायपुर पासिंग की चार गाड़ियां सेठिया ज्वेलर्स में पहुंची, जिसमें 12 से 13 अधिकारी थे, जिनमें महिला अधिकारी भी शामिल हैं। धमतरी इनकम टैक्स ऑफिस से भी अधिकारी साथ थे। कुछ अधिकारी ज्वेलरी शॉप में और कुछ अधिकारी निवास स्थान पर छानबीन कर रहे हैं।

सूत्रों के अनुसार, एक गाड़ी मैत्री विहार कॉलोनी स्थित उनके निवास पर भी पहुंची, जहां से संचालक को वाहन में बिठाकर दुकान लाया गया। जांच के बाद बड़ा खुलासा होने की संभावना है, लेकिन इनकम टैक्स के अधिकारियों ने अभी तक इस मामले पर कोई टिप्पणी करने से इनकार किया है। इस मामले में जांच जारी है और सूत्रों के अनुसार संचालक के परिवार में रायपुर में एक शादी के दौरान बड़े तामझाम की जानकारी मिली थी, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई।

Share
पढ़ें   जन चौपाल से लोगों की समस्याओं का हो रहा समाधान : विधायक चन्द्रदेव राय अपने विधानसभा क्षेत्र के हरेक गाँवों में कर रहे जन चौपाल, लोगों की समस्याओं का 'ऑन द स्पॉट' समाधान

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed