प्रमोद मिश्रा
कसडोल, 05 फ़रवरी 2025
नगरीय निकाय चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है, और अब मतदान में मात्र पांच दिन शेष हैं। ऐसे में सभी प्रत्याशी मतदाताओं तक पहुंचकर समर्थन जुटाने में लगे हुए हैं। मंगलवार को भगतसिंह वार्ड नंबर 07, हड़हापारा में भाजपा प्रत्याशी भानु प्रताप साहू के नेतृत्व में भव्य रैली और बैठक का आयोजन किया गया।
इस आयोजन में भाजपा महिला मोर्चा कसडोल की मंडल अध्यक्ष अनुराधा कर्ष, पूर्व पार्षद कमल कैवर्त्य, महिला नेत्री गोमती साहू, वरिष्ठ भाजपा नेता जितेंद्र कैवर्त्य, अनिता कैवर्त्य, पल्लवी, कविता, सुनीता, रामेश्वरी, राम बाई सहित भाजपा कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
डोर-टू-डोर जनसंपर्क अभियान
रैली के दौरान भाजपा प्रत्याशी भानु प्रताप साहू ने वार्डवासियों से डोर-टू-डोर संपर्क कर भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस दौरान मतदाताओं का उत्साह देखते ही बन रहा था, और उन्हें भारी जनसमर्थन प्राप्त हुआ। रैली हड़हापारा के हृदय स्थल से शुरू होकर पूरे वार्ड में भ्रमण करते हुए संपन्न हुई।
इस प्रचार अभियान में भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष राजकुमार जायसवाल भी शामिल हुए और उन्होंने भानु प्रताप साहू के समर्थन में जनसंपर्क किया।
बैठक में भाजपा सरकार की उपलब्धियों का बखान
रैली के बाद आयोजित बैठक में भाजपा प्रत्याशी ने केंद्र और राज्य की डबल इंजन सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी और वार्डवासियों से भाजपा की सरकार बनाने की अपील की। बैठक में मौजूद आम नागरिकों ने भाजपा को समर्थन देने का संकल्प लिया और एक सशक्त नगर व वार्ड सरकार बनाने पर सहमति जताई।
विपक्षी बागियों पर भाजपा प्रत्याशी का पलटवार
बैठक के दौरान भाजपा प्रत्याशी भानु प्रताप साहू ने विपक्षी बागी प्रत्याशियों पर निशाना साधते हुए कहा कि वे आम जनता को गुमराह करने के लिए अफवाहें फैला रहे हैं। उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि वे इन भ्रामक प्रचारों से दूर रहें और निष्कलंक सेवा भाव से वार्ड के विकास में जुटी भाजपा का समर्थन करें। उन्होंने यह भी कहा कि लोकतंत्र में प्रचार-प्रसार सबका अधिकार है, लेकिन दुष्प्रचार करना आचार संहिता का उल्लंघन है।
भानु प्रताप साहू ने वार्डवासियों से कमल के निशान पर मतदान कर भाजपा को विजयी बनाने की अपील की और विश्वास जताया कि हड़हापारा की जनता किसी भी भ्रामक प्रचार में नहीं आएगी।