21 Mar 2025, Fri 10:56:54 PM
Breaking

छत्तीसगढ़ में क्रिकेट का महासंग्राम: लेजेन्ड 90 लीग का आगाज कल से, CM विष्णुदेव साय से मिली आयोजन समिति, विशेष जर्सी भेंट कर दिया आमंत्रण

प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 5 फरवरी 2025

छत्तीसगढ़ में पहली बार आयोजित होने जा रही लेजेन्ड 90 क्रिकेट लीग के आयोजन को लेकर आज लीग की आयोजन समिति ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मुलाकात की। इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी तरुणेश सिंह परिहार ने मुख्यमंत्री को छत्तीसगढ़ वॉरियर्स टीम की 21 नंबर की जर्सी (मुख्यमंत्री की जन्मतिथि के अनुसार) भेंट की और उन्हें प्रतियोगिता में शामिल होने का विशेष निमंत्रण दिया।

06 फरवरी से 18 फरवरी 2025 तक रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में क्रिस गेल, डेविड वॉर्नर, हरभजन सिंह, शिखर धवन, युवराज सिंह, सुरेश रैना, मैथ्यू वेड, मोइन अली, एरॉन फिंच, तिसारा परेरा, रॉबिन उथप्पा, दिनेश कार्तिक, शॉन मार्श, मार्टिन गप्टिल, केदार जाधव, बेन डंक, शाकिब अल हसन और डेनियल क्रिश्चियन जैसे अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भाग लेंगे।

 

इस दौरान आयोजन समिति के बलविंदर सिंह, राहुल भदौरिया (संचालक स्पोर्ट्स मिंट), सदन घोष (संचालक यारों), गौरव बत्रा और राजीव सोनी भी उपस्थित रहे।

लेजेन्ड 90 क्रिकेट लीग का आयोजन पूर्व में श्रीलंका समेत कई देशों में किया जा चुका है, और इस बार भारत को इसकी मेजबानी करने का अवसर मिला है। आयोजकों ने उम्मीद जताई कि यह टूर्नामेंट छत्तीसगढ़ को अंतरराष्ट्रीय खेल मंच पर नई पहचान दिलाएगा।

Share
पढ़ें   स्वच्छता दीदियों के साथ मुख्यमंत्री ने किया भोजन, जनजाति गौरव समाज की बहनों ने भोजन परोसा

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed