28 Mar 2025, Fri 4:12:20 PM
Breaking

CBI अधिकारी बनकर महिला वकील से 41 लाख की ठगी: मनी लॉन्ड्रिंग और ड्रग तस्करी केस में फंसाने की दी धमकी, दुर्ग पुलिस ने किया मामला दर्ज

मीडिया 24 डेस्क
दुर्ग, 06 फरवरी 2025

दुर्ग की एक महिला वकील से खुद को सीबीआई अधिकारी बताकर 41 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। आरोपियों ने दिल्ली में फर्जी बैंक खाता खोलने और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में कार्रवाई की धमकी देकर यह रकम ऐंठी।

जानकारी के अनुसार, एलआईजी 512, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, बघेरा निवासी अधिवक्ता फरिहा अमीन कुरैशी दुर्ग जिला न्यायालय में प्रैक्टिस करती हैं। 21 जनवरी 2025 को सुबह 10:35 बजे उनके मोबाइल पर एक वीडियो कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को सीबीआई दिल्ली का अधिकारी बताया और कहा कि उनका नाम एक मनी लॉन्ड्रिंग और ड्रग तस्करी मामले में जुड़ा है।

 

आरोपियों ने बताया कि संदीप कुमार नामक व्यक्ति से 180 बैंक खाते बरामद हुए हैं, जिनमें से एक खाता फरिहा अमीन कुरैशी के नाम पर भी है। आरोपियों ने दावा किया कि यह खाता 18 दिसंबर 2024 को एचडीएफसी बैंक, दिल्ली में खोला गया था और इसमें 8.7 करोड़ रुपये जमा हैं। उन्होंने धमकी दी कि यह खाता गैरकानूनी गतिविधियों से जुड़ा हो सकता है और जांच एजेंसियां जल्द ही कार्रवाई करेंगी।

डर और दहशत के कारण महिला वकील ने आरोपियों द्वारा बताए गए खातों में अलग-अलग किश्तों में 41 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। जब उन्हें ठगी का एहसास हुआ, तो उन्होंने दुर्ग कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई।

दुर्ग पुलिस ने आरोपियों दीपक और सुनील कुमार गौतम (निवासी नई दिल्ली) के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 318(4) और 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Share
पढ़ें   रायपुर के खरोरा में सनसनीखेज वारदात: ITBP जवान ने ASI को मारी गोली, मौके पर हुई मौत, पुलिस जांच में जुटी

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed