28 Mar 2025, Fri 8:19:51 AM
Breaking

CG के कोटराही गांव में रात 2 बजे घर में घुसा आरोपी: युवक पर किया जानलेवा हमला, अस्पताल ले जाते वक्त मौत, पुलिस ने छत से पकड़ा

मीडिया 24 डेस्क

बलरामपुर, 06 फ़रवरी 2025

वाड्रफनगर चौकी क्षेत्र के कोटराही गांव में देर रात युवक के घर में घुसकर उस पर जानलेवा हमला किया गया. गंभीर रूप से घायल युवक की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई. पुलिस ने मामले में आरोपी युवक को पकड़ लिया है

 

घटना रात करीबन दो बजे की बताई जा रही है, जब आरोपी संजय खेरवार मृतक ओमप्रकाश कुशवाहा पिता अंबिका कुशवाहा के घर में घुसकर जानलेवा हमला कर फरार हो गया. घटना के बाद युवक की तलाश शुरू हुई तो वह अपने घर के छत में छिपा मिला, जिसे पकड़कर थाने लाया जा रहा है.

बताया जा रहा है कि मृतक ने पहले भी आरोपी पड़ोसी की पुलिस से शिकायत की थी. फिलहाल हत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है. मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है. इस घटना से गांव में दहशत का माहौल है.

Share
पढ़ें   CM भूपेश बघेल आज से बस्तर अंचल के दौरे पर रहेंगे, दंतेवाड़ा एवं बस्तर में कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल, गणतंत्र दिवस पर्व पर बस्तर जिला मुख्यालय जगदलपुर में CM करेंगे ध्वजारोहण

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed