मीडिया 24 डेस्क
प्रयागराज, 07 फ़रवरी 2025
विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) महाकुंभ में आज से तीन दिवसीय बैठक शुरू हो रही है, जिसमें 47 प्रांतों के प्रतिनिधि भाग लेंगे। यह बैठक वीएचपी शिविर, झूंसी में आयोजित की जा रही है।
वीएचपी के अंतरराष्ट्रीय महासचिव बजरंग लाल बागरा ने बताया कि इस बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार-विमर्श होगा, जिनमें शामिल हैं:
- हिंदू मंदिरों को सरकारी नियंत्रण से मुक्त करना
- जनसांख्यिकीय असंतुलन का समाधान
- वक्फ बोर्ड की अनियंत्रित शक्तियों पर नियंत्रण
- बांग्लादेश में हिंदुओं के उत्पीड़न का विरोध
- अयोध्या फैसले के बाद काशी और मथुरा जैसे धार्मिक स्थलों की मुक्ति
बैठक में वीएचपी के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार, महासचिव मिलिंद परांडे, संयुक्त महासचिव विनायकराव देशपांडे के अलावा बजरंग दल, मातृशक्ति और दुर्गा वाहिनी जैसे संबद्ध संगठनों के नेता भी भाग लेंगे।
सनातन परंपरा और सामाजिक समरसता पर होगा मंथन
वीएचपी के महामंत्री बजरंग लाल बागरा ने बताया कि प्रयागराज में महाकुंभ के अवसर पर विश्व की सनातन हिंदू परंपरा के लाखों संत एकत्र होंगे। वे सनातन धर्म की विजय और उसके सामने आने वाली चुनौतियों पर विमर्श करेंगे तथा समाज का मार्गदर्शन करेंगे। बैठक में सामाजिक समरसता को भी प्रमुखता दी जाएगी।
“अब हर घर पहुंचे राम” – वीएचपी प्रवक्ता
वीएचपी प्रवक्ता विनोद बंसल ने कहा कि राम मंदिर निर्माण का लक्ष्य पूरा हो चुका है, इसलिए अब राम को हर घर और हर व्यक्ति तक पहुंचाने का संकल्प लेना होगा। उन्होंने कुंभ मेले को सामाजिक समरसता का उदाहरण बताते हुए कहा कि यहां सभी वर्गों और जातियों के लोग एक साथ आते हैं, जो समाज में एकता और बंधुत्व का संदेश देता है।