मीडिया 24 डेस्क
रायपुर, 07 फ़रवरी 2025
आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रायपुर-सिमगा मार्ग पर 50 लाख रुपये की अवैध शराब जब्त की है। यह कार्रवाई बलौदाबाजार जिले के सिमगा स्थित ताज ढाबा के पास की गई, जहां एक कंटेनर से 775 पेटी शराब बरामद हुई।
जब्त कंटेनर का वाहन क्रमांक WB 25 K 8424 है, जिसमें बड़ी मात्रा में अवैध शराब परिवहन की जा रही थी। इस कार्रवाई में कबीरधाम आबकारी टीम की विशेष भूमिका रही। मौके पर आबकारी विभाग के आला अधिकारी मौजूद रहे और आबकारी अधिनियम के तहत आगे की कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है।