10 Apr 2025, Thu 9:17:57 AM
Breaking

रायपुर में जहर देकर बेजुबानों की हत्या! चंद्रा स्क्वायर मोवा क्षेत्र में दो डॉग्स को जहर देकर मारने की खबर…कड़ी कार्रवाई की उठी मांग

मीडिया 24 डेस्क
रायपुर, 07 फ़रवरी 2025

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में जानवरों के प्रति बढ़ती क्रूरता एक चिंताजनक विषय है। ख़बरों के अनुसार, चंद्रा स्क्वायर रिलायंस स्मार्ट मोवा क्षेत्र में दो कुत्तों को जहर देकर मारा गया। पहले एक कुत्ता अचानक मृत पाया गया, और फिर दूसरे दिन एक और बेजुबान ने दम तोड़ दिया।

यह कुत्ते क्षेत्र में रहने वाले लोगों के लिए न सिर्फ सहायक थे, बल्कि इन्होंने उनकी सुरक्षा भी सुनिश्चित की थी। वे रात में इलाके में चोरों और लुटेरों से लोगों को सतर्क करते थे। इसके अलावा, आसपास के लोग इन्हें खाने के लिए रोटियां और खाना देते थे, क्योंकि ये भी उन लोगों के परिवार का हिस्सा बन चुके थे।

 

लेकिन अब ये बेजुबान जानवर अपनी जान गवां चुके हैं। यह सिर्फ इन निर्दोष जीवों के लिए दुखद नहीं, बल्कि हमारे समाज की मानसिकता के लिए भी गंभीर चिंता का विषय है। यह घटना इस बात का संकेत देती है कि हमें जानवरों के प्रति अपनी जिम्मेदारी और सहानुभूति को समझने की आवश्यकता है।

पशु प्रेमियों और समाजसेवियों ने इस क्रूरता की निंदा की है और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। यह हम सभी का कर्तव्य है कि हम जानवरों के प्रति संवेदनशीलता दिखाएं और उन्हें भी सम्मान दें, जैसे हम अपने आसपास के किसी व्यक्ति को देते हैं।

Share
पढ़ें   IPL ऑक्शन ब्रेकिंग : छत्तीसगढ़ के शशांक सिंह को हैदराबाद की टीम ने खरीदा, बेस प्राइस 20 लाख के साथ हैदराबाद टीम के हुए शशांक

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed