11 Apr 2025, Fri 5:08:47 AM
Breaking

जगदलपुर से रायपुर तक मुख्यमंत्री का शक्ति प्रदर्शन: रोड शो में उमड़ेगी जनता, विकास योजनाओं पर करेंगे संवाद, जानें आज का पूरा कार्यक्रम..

प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 08 फरवरी 2025

मुख्यमंत्री आज बस्तर और रायपुर में भव्य रोड शो करेंगे, जहां वे जनता से सीधा संवाद स्थापित करेंगे। उनका दिनभर का कार्यक्रम व्यस्त रहेगा, जिसमें वे पहले जगदलपुर और फिर रायपुर में जनसम्पर्क करेंगे।

मुख्यमंत्री सुबह 11:15 बजे सिविल लाइंस स्थित मुख्यमंत्री निवास से प्रस्थान करेंगे। इसके बाद 11:20 बजे वे पुलिस ग्राउंड हेलीपेड, रायपुर पहुंचेंगे और वहां से हेलीकॉप्टर द्वारा बस्तर के लिए रवाना होंगे। दोपहर 12:30 बजे वे मॉ दंतेश्वरी एयरपोर्ट, जगदलपुर पहुंचेंगे और वहां से सीधे एयरपोर्ट चौक से चांदनी चौक तक रोड शो में भाग लेंगे। इस दौरान वे स्थानीय जनता से मुलाकात करेंगे और उनके अभिवादन को स्वीकार करेंगे।

 

इसके बाद दोपहर 2:00 बजे वे सर्किट हाउस, जगदलपुर पहुंचेंगे, जहां कुछ समय आरक्षित रहेगा। दोपहर 2:30 बजे वे सर्किट हाउस से प्रस्थान कर वापस मॉ दंतेश्वरी एयरपोर्ट पहुंचेंगे और हेलीकॉप्टर से रायपुर के लिए रवाना होंगे।

शाम 3:45 बजे वे पुलिस ग्राउंड हेलीपेड, रायपुर पहुंचेंगे और सीधे भनपुरी चौक के लिए रवाना होंगे। यहां शाम 4:00 बजे से लेकर रात 7:30 बजे तक रायपुर में भव्य रोड शो होगा, जो भनपुरी चौक से शुरू होकर जय स्तंभ चौक तक चलेगा। रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री जनता से संवाद करेंगे और सरकार की योजनाओं को लेकर चर्चा करेंगे।

रात 7:30 बजे वे जय स्तंभ चौक से मुख्यमंत्री निवास के लिए रवाना होंगे, जहां उनका शेष समय आरक्षित रहेगा।

Share
पढ़ें   गांधी जयंती के अवसर पर मुख्य न्यायाधीश ने महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण कर उन्हें नमन किया

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed