प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 11 फरवरी 2025
छत्तीसगढ़ में आज नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान कराए जाएंगे। इस दौरान जनता अपने वोटिंग से नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायत में क्रमश: मेयर, अध्यक्ष और पार्षदों के भाग्य का फैसला करेगी। रायपुर रायपुर नगर निगम समेत 10 नगरीय निकायों में मतदान होगा। सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी।
प्रदेश के कुल 10 नगर निगम, 49 नगर पालिका परिषद और 173 नगरीय निकायों में वोटिंग होनी है । नगरीय निकाय के चुनाव इस बार EVM से होंगे और नतीजे 15 फरवरी को आएंगे । इस चुनाव के लिए करीब 6 हजार पोलिंग बूथ बनाए गए हैं । राज्य में जिन 10 नगर निगमों में चुनाव होने हैं उसमें रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़,जगदलपुर,कोरबा, अंबिकापुर,दुर्ग,राजनांदगांव, धमतरी,और चिरमिरी शामिल हैं । वोटिंग सुबह 8 बजे से शुरु हो जाएगी । इस चुनाव में महापौर के 79 और 1889 पार्षद प्रत्याशियों के साथ अध्यक्ष पद के लिए 606 उम्मीदवार मैदान में ताल ठोक रहे हैं । राज्य सरकार ने मतदान के लिए सार्वजनिक अवकाश का ऐलान किया है ।
श्रमिकों के लिए वेतन के साथ अवकाश
छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव में लोगों की सहभागिता बढ़ाने के लिए श्रम विभाग ने आदेश जारी किया है । आदेश के मुताबिक मतदान के लिए श्रमिकों को सवेतन अवकाश मिलने वाला है । जारी आदेश के मुताबिक वोटिंग के लिए जाने वाले श्रमिकों का वेतन नहीं कटने वाला है । श्रम विभाग के जारी आदेश के अनुसार 11, 17,20 और 23 फरवरी को वेतन अवकाश मिलेगा ।