15 May 2025, Thu
Breaking

अपोलो हॉस्पिटल रोड की बदहाली पर हाईकोर्ट ने लिया सख्त संज्ञान: लिंगियाडीह की हालत पर जताई नाराजगी, नगर निगम और राज्य सरकार से मांगा जवाब

प्रमोद मिश्रा
बिलासपुर, 13 फ़रवरी 2025

अपोलो हॉस्पिटल तक पहुंच मार्ग की जर्जर हालत को लेकर हाईकोर्ट ने सख्त रुख अपनाया है। जनहित याचिका के तहत इस मामले में सुनवाई शुरू हो गई है, जिसमें कोर्ट ने नगर निगम आयुक्त और राज्य शासन से जवाब तलब किया है।

दरअसल, बीते मंगलवार को चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा अपने निजी कार्य से अपोलो हॉस्पिटल रोड पहुंचे थे। सड़क की बदतर स्थिति और अव्यवस्थित ट्रैफिक व्यवस्था को देखकर उन्होंने स्वयं संज्ञान लिया। बुधवार को इस मामले की सुनवाई हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच में हुई|

 

सुनवाई के दौरान कोर्ट ने टिप्पणी की कि लिंगियाडीह क्षेत्र को छह साल पहले नगर निगम में शामिल किया गया था, लेकिन आज भी इसकी हालत गांवों से भी खराब है। कोर्ट ने सवाल उठाया कि यहां एसईसीएल मुख्यालय और अपोलो अस्पताल जैसे महत्वपूर्ण संस्थान मौजूद हैं, जहां बड़ी संख्या में लोग प्रतिदिन आते-जाते हैं, लेकिन अब तक सड़क की स्थिति में सुधार क्यों नहीं हुआ।

हाईकोर्ट ने इस मामले को गंभीर मानते हुए नगर निगम और राज्य शासन को जल्द जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। अब इस मामले की अगली सुनवाई आगामी दिनों में होगी।

Share
पढ़ें   CG में IPS अफसरों का तबादला : गृह विभाग ने जारी किया आदेश, देखें IPS अफसरों की तबादले वाली लिस्ट

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed