7 Apr 2025, Mon 6:04:55 PM
Breaking

CG नगरीय निकाय चुनाव: मतगणना जारी, रायपुर-जगदलपुर-राजनांदगांव में भाजपा आगे, आज आएंगे सभी 173 निकायों के नतीजे

प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 15 फ़रवरी 2025

छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के नतीजे आज सामने आएंगे। प्रदेश के 10 नगर निगम, 49 नगर पालिका और 114 नगर पंचायतों में मतगणना शुरू हो चुकी है। सबसे पहले बैलेट पेपर की गिनती की जा रही है, जबकि कुछ ही देर में बाद EVM की गिनती शुरू होगी।

मतगणना के लिए कुल 114 टीमों को तैनात किया गया है, जिसमें 104 मतगणना टेबल शामिल हैं। रायपुर में पोस्टल बैलेट की गिनती के लिए 10 टेबल लगाए गए हैं।

 

शुरुआती रुझान: रायपुर, जगदलपुर और राजनांदगांव में भाजपा आगे

शुरुआती रुझानों में रायपुर और जगदलपुर में भारतीय जनता पार्टी बढ़त बनाए हुए है। इसके अलावा राजनांदगांव में भी भाजपा आगे चल रही है।

11 फरवरी को हुआ था मतदान

11 फरवरी को 10 नगर निगमों सहित 49 नगर पालिकाओं और 114 नगर पंचायतों में मतदान हुआ था। इन चुनावों में:

  • महापौर पद के लिए 79 उम्मीदवार
  • पार्षद पद के लिए 1889 उम्मीदवार
  • अध्यक्ष पद के लिए 606 प्रत्याशी मैदान में थे।

आज सभी स्थानों के परिणाम घोषित किए जाएंगे।

रायपुर नगर निगम: 10.36 लाख मतदाता

रायपुर नगर निगम में कुल 10,36,118 मतदाता हैं, जिनमें:

  • पुरुष मतदाता: 5,18,954
  • महिला मतदाता: 5,16,908
  • तृतीय लिंग मतदाता: 256

रायपुर जिले के 10 निकायों में 11.68 लाख मतदाता

रायपुर जिले के 240 वार्डों में कुल 11,68,373 मतदाता हैं:

  • पुरुष: 5,83,807
  • महिला: 5,84,307
  • तृतीय लिंग: 259

मतदान प्रक्रिया सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए रायपुर नगर निगम में 104 सेक्टर ऑफिसर, जबकि पूरे जिले में 136 सेक्टर ऑफिसर तैनात किए गए थे।

पढ़ें   बिलासपुर के मेयर को कांग्रेस पार्टी ने किया निलंबित : ऑडियो वायरल होने के बाद की कार्रवाई, ऑडियो में बड़े नेताओं पर पैसा लेने के साथ MLA के कामकाज पर भी उठाया था सवाल

जल्द आएंगे अंतिम नतीजे

मतगणना जारी है, और जल्द ही सभी स्थानों के आधिकारिक परिणाम घोषित किए जाएंगे।

Share

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed