13 Apr 2025, Sun 6:23:11 AM
Breaking

आज मंत्रालय में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मैराथन बैठक: डेयरी विकास, बिजली आपूर्ति, नवीकरणीय ऊर्जा और बजट पर होगी बड़ी चर्चा, जानें पूरा कार्यक्रम…

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 17 फ़रवरी 2025

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज मंत्रालय में विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक करेंगे। वे राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (NDDB) के अधिकारियों के साथ राज्य में दुग्ध उत्पादन और डेयरी विकास से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करेंगे। इसके अलावा, ऊर्जा विभाग की बैठक में भी शामिल होकर बिजली आपूर्ति, पारेषण और नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं की स्थिति पर मंथन करेंगे।

 

वित्तीय वर्ष 2024-25 के मुख्य बजट और नवीन मद प्रस्तावों को लेकर मंत्री स्तरीय बैठक भी आयोजित की जाएगी। इसमें विभिन्न विभागों के प्रस्तावों की समीक्षा की जाएगी और राज्य की आर्थिक प्राथमिकताओं को अंतिम रूप दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री साय वित्त विभाग के अधिकारियों और मंत्रियों के साथ बजट को लेकर महत्वपूर्ण बैठक करेंगे। इस दौरान राज्य की वित्तीय स्थिति, आगामी नीतियों और लोकहितैषी योजनाओं के लिए संभावित आवंटनों पर विस्तार से चर्चा होगी। सरकार का प्रयास रहेगा कि बजट में सभी वर्गों के संतुलित विकास को प्राथमिकता दी जाए।

Share
पढ़ें   CG में BJP विधायक नहीं लेंगे विधानसभा के कार्यक्रमों में भाग : नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा - 'सत्र में जरूर शामिल होंगे लेकिन विधानसभा के कार्यक्रमों में नहीं लेंगे भाग'

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed