प्रमोद मिश्रा
सूरजपुर, 17/02/2025
लोकतंत्र के महापर्व में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाते हुए छत्तीसगढ़ शासन की महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री और भटगांव विधायक श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने आज अपने निवास ग्राम पंचायत बीरपुर में अपने पति श्री ठाकुर राजवाड़े के साथ मतदान किया।
मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने आम नागरिक की तरह मतदान केंद्र पर पहुंचकर कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार किया। उन्होंने लोकतांत्रिक प्रक्रिया के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाते हुए जनता से भी अपील की कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग करें और लोकतंत्र को मजबूत करें।
मंत्री ने कहा, “मतदान केवल अधिकार नहीं, बल्कि एक जिम्मेदारी भी है। प्रत्येक नागरिक को चाहिए कि वह अपने क्षेत्र के विकास और सुशासन के लिए सही उम्मीदवार को चुने। भाजपा समर्थित प्रत्याशी को अपना वोट देकर प्रदेश में विकास और सुशासन की गति को और तेज करें।”
मतदान केंद्र तक पहुंचने के लिए मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने अपने पति के साथ बाइक से यात्रा की, जिससे उन्होंने सादगी और लोकतंत्र के प्रति अपने समर्पण का उदाहरण प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर स्थानीय नागरिकों ने भी लोकतांत्रिक प्रक्रिया में उत्साहपूर्वक भाग लिया और मतदान को लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व मानते हुए अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की।