प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 19 फ़रवरी 2025
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय दिल्ली दौरे पर हैं, जहां वे वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे और राज्य में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चा करेंगे। साथ ही, वे 20 फरवरी को होने वाले दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में भी शामिल हो सकते हैं।
कैबिनेट में दो पद खाली
साय कैबिनेट में पहले से एक मंत्री पद खाली था, और अब बृजमोहन अग्रवाल के सांसद बनने के बाद एक और पद रिक्त हो गया है। यानी, कुल दो मंत्री पदों के लिए जगह खाली है।
किसे मिलेगा मौका?
इन दो मंत्री पदों पर किसे जगह मिलेगी, इस पर दिल्ली से लेकर रायपुर तक सबकी निगाहें टिकी हुई हैं। हालांकि, इस सस्पेंस से पर्दा मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के दिल्ली दौरे से लौटने के बाद ही उठेगा।