26 Apr 2025, Sat 11:15:56 AM
Breaking

CG के राजधानी में 6 साल के मासूम पर आवारा कुत्तों का खौफनाक हमला: सिर और पीठ पर गहरे जख्म, इलाके में दहशत

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 19 फ़रवरी 2025

राजधानी रायपुर के दलदल सिवनी स्थित आर्मी चौक में आवारा कुत्तों के हमले का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। रविवार को हुए इस हादसे में 6 साल के मासूम पर कुत्तों ने जानलेवा हमला कर दिया। कुत्तों ने बच्चे के सिर और पीठ पर गहरे घाव कर दिए और उसका मांस तक नोच लिया।

 

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने किसी तरह कुत्तों को भगाया और घायल बच्चे को गंभीर हालत में निजी अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों के मुताबिक उसकी हालत नाजुक बनी हुई है और इलाज जारी है।

इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि क्षेत्र में आवारा कुत्तों की समस्या लगातार बढ़ रही है, लेकिन प्रशासन इस पर ध्यान नहीं दे रहा। लोगों ने नगर निगम से तत्काल कार्रवाई की मांग की है ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।

प्रशासन की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन यह घटना नगर निगम की लापरवाही और आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या पर गंभीर सवाल खड़े कर रही है।

Share
पढ़ें   CG : IPS सुनील कुमार शर्मा होंगे राज्यपाल के परिसहायक, आदेश ज़ारी…

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed