प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 20 फ़रवरी 2025
महादेव ऐप के बाद अब छत्तीसगढ़ में फॉरेक्स ट्रेडिंग के नाम पर बड़ा घोटाला सामने आया है। रायपुर, बिलासपुर और कांकेर में अवैध कारोबार का पर्दाफाश हुआ है। कांकेर जिले के एक युवक को इस घोटाले का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है, जिसने विदेशी मनी लॉन्ड्रिंग और टैक्स चोरी के जरिए करोड़ों रुपये की हेराफेरी की।
सूत्रों के अनुसार, यह गिरोह लोगों से नकद में निवेश करवाकर उन्हें नकद या TRC-20 यूएसडीटी नेटवर्क के माध्यम से रिटर्न देता था। निवेशकों को 20 महीनों में रकम दोगुनी करने का लालच दिया जाता था। इस गड़बड़ी का अनुमानित घोटाला 540 करोड़ रुपये से अधिक का बताया जा रहा है।
फॉरेक्स ट्रेडिंग पर कानूनी सख्ती
गौरतलब है कि भारत में फॉरेक्स ट्रेडिंग कानूनी रूप से सीमित है। भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) द्वारा विनियमित ब्रोकरों के साथ भी स्पॉट फॉरेक्स ट्रेडिंग की अनुमति नहीं है। इसके अलावा, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ग्राहकों को लीवरेज्ड फॉरेक्स लेनदेन में शामिल होने से रोकता है।
इस घोटाले के खुलासे के बाद जांच एजेंसियां सतर्क हो गई हैं और मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।