अच्छी खबर : आज से मोर माटी एप में दिखेगी सुपरहिट छत्तीसगढ़ी फ़िल्म ‘हंस झन पगली फंस जाबे’, मन कुरैशी और अनीकृति की जोड़ी को देखने का मिलेगा मौका

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर रायपुर

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 15 अक्टूबर 2022

छत्तीसगढ़ की फिल्म इंडस्ट्री में धमाल मचाने वाली फिल्म ‘हंस जन पगली फंस जाबे’ आज से मोर माटी एप पर प्रसारित होगी । छत्तीसगढ़ी सिनेमा में एक अलग मुकाम हासिल करने वाली अनीकृति और मन की जोड़ी की शानदार और जानदार फिल्म ने छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री में एक अलग मुकाम बनाया था और छत्तीसगढ़ के लोगों का भरपूर प्यार इस फिल्म को मिला था ।

 

 

 

आंकड़े बताते हैं कि फिल्म ने करोड़ों की कमाई की और आज तक की छत्तीसगढ़ी फिल्मों में कमाई करने वाले सभी फिल्मों को पछाड़कर अव्वल नंबर पर रही । फ़िल्म में अनिकृति चौहान और मन कुरैशी की जोड़ी को खूब सराहना मिली, दोनों की प्रेम संबंध वाली कहानी को दर्शकों ने खूब प्यार दिया और फिल्म ताबड़तोड़ कमाई करते हुए देखते ही देखते करोड़ों की फिल्म बन गई । साथ ही लंबे समय तक चलने वाली फिल्म का रिकॉर्ड भी इस फिल्म के नाम है ।

ऐसे में दर्शकों की मांग पर निर्माता छोटे लाल साहू ने इस फिल्म को मोर माटी एप पर प्रकाशित करने के लिए राजी हुए और आज यानी कि 15 अक्टूबर से मोर माटी एप पर हर जन पगली फस जाबे फिल्म प्रसारित होगी । फिल्म के निर्माता छोटे लाल साहू ने कहा कि दर्शकों की मांग पर आज से फिल्म एप पर आ जाएगी । छोटे लाल साहू ने लोगों से अपील की कि ज्यादा से ज्यादा लोग मोर माटी एप को डाउनलोड करें ।

इस फ़िल्म का नशा ऐसा है कि 2019 में रिलीज होने वाली फिल्म अभी भी दर्शकों के सर चढ़ के बोलती है । अभी भी जब मेलों में यह फ़िल्म लगती है, तो दर्शकों की जबरदस्त भीड़ टाकिजों में देखी जाती है । अब देखना दिलचस्प होगा कि मोर माटी एप में फ़िल्म कितना धमाल मचाती है ।

पढ़ें   Balodabazar Violence: भाजपा की 5 सदस्यी जांच समिति पहुंची अमरगुफा; पुजारी और स्थानीय लोगों से की ये बातचीत, जैतखाम का लिया जायजा

 

 

Share