IAS रानू साहू के बंगले को खोला गया : सील किये गए सरकारी आवास को ED की टीम ने खोला, रानू साहू से टीम करेगी पूछताछ

Bureaucracy Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर रायपुर

प्रमोद मिश्रा

रायगढ़/रायपुर, 14 अक्टूबर 2022

तीन दिन पहले सील हुए जिले के कलेक्टर बंगला को कुछ देर पहले ED ने अनसील कर दिया है यानी खोल दिया है। कलेक्टर रानी साहू ने एक दिन पहले ही ED को पत्र लिखकर बंगला खोलने और जांच में सहयोग करने की बात लिख चुकी थी। शुक्रवार की शाम को ED बंगले पहुंच चुकी है।

 

 

 


सोमवार को रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू के बंगले पर ED ने दबिश दी थी। रानू साहू उस समय शहर के बाहर स्वास्थ संबंधी कारणों से थी इसलिए ED ने जांच करने बजाय उनके बंगले को सील कर दिया था। गुरुवार को रानू साहू ने अपना ऑफिस ज्वाइन करने से पहले ED को पत्र लिखकर बंगला खोलने और जांच में सहयोग करने की बात लिख चुकी है। इसके बाद शुक्रवार को ED की टीम वहां पहुंची है।

बंगले को खोलने के बाद ED वहां भी जांच करेगी और संभवतः कुछ सवाल भी कलेक्टर से पूछे जायेंगे। हालांकि इस संबंध में जब गुरुवार को कलेक्टर रानू साहू से पत्रकारों ने बात करने की कोशिश की थी तो उन्होंने बात करने से मना कर दिया था। अब देखना यह है की कलेक्टर से पूछताछ में ED को क्या हाथ लगता है।

Share
पढ़ें   उप मुख्यमंत्री अरूण साव लोरमी में धान बोनस वितरण कार्यक्रम में हुए शामिल: किसानों को बोनस वितरण का दिया प्रमाण पत्र, मुंगेली जिले के 87 हजार से अधिक किसानों को दी गई 145 करोड़ रुपए से अधिक की बोनस राशि