राजस्व निरीक्षक व पटवारी पर भ्रष्टाचार का आरोप, घास चराई भूमि को भूमि स्वामी बनाकर बी 1खसरा पांचशाला ऋण पुस्तिका बनाने का ग्रामीणों ने लगाया आरोप

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर

धनेश्वर बंटी सिन्हा

धमतरी, 15 अक्टूबर 2022

विकासखंड मगरलोड अंतर्गत ग्राम राजाडेरा में स्थित शासकीय घांस चराई भूमि नंबर 128 417 , 634 , 648 रकबा कमशः 04:00 03200 , 0.7200 , 0.6700 को छेडछाड कर निजी भूमि बनाकर फर्जीवाड़ा कर जमीन बेचने की घटना प्रकाश में आया है। ग्राम राजाडेरा के ग्रामीणों ने जनदर्शन में लिखित शिकायत किया है कि स्थित पुराना खसरा नंबर 318 , 387 , 388 . 433 , 434 का हाल नंबर खसरा नंबर 128 , 417 , 634 , 648 उक्त नया खसरा नंबर शासकीय घांस चराई भूमि खसरा नंबर 128 , 417 , 634 , 648 रकण कमश [ 0,3200 , 0.7200 , 0,6700 को राजस्व अभिलेख से छेडछाड कर ग्राम परसाबुड़ा निवासी रमेश साहू पिता रामसिंग द्वारा हल्का पटवारी के साथ साठगाँठ कर फर्जी तरीके से धांस चराई भूमि को भूमिस्वामी बनाकर बी 01 . ऋणपुस्तिका बनाकर बेलरदोना सोसायटी से ऋण , कर्ज लेकर एवं उक्त खसरा जमीन को फर्जी से रजिस्ट्री कर क्रेता नोकेश कुमार जांगडे पिता कुंजलाल जांगडे खसरा नंबर 590 रकबा 01600 हेक्टेयर एवं खसरा नंबर 128 रकबा 0 : 4200 है , खसरा नंबर 634 हेक्टेयर भूमि को हरीश देवांगन पिता पृथ्वी देवांगन एवं अन्य के पास विक्रय कर दिया है । इसी तरह से शासकीय धांस चराई भूमि को शकुन बाई पिता जगरनाथ सिन्हा ग्राम ने खसरा नंबर 417 , 648 रकबा 0.3200 0.6700 हेक्टेयर को नयापारा निवासी रमन चन्द्राकर पिता संतोष चंद्राकर के पास विक्रय किया है इस तरह लाखों रुपया का शासन एवं ग्रामवासी ग्राम राजोडेरा के साथ फर्जीवाड़ा, धोखाघडी कर चुना लगाया है । जिसके कारण ग्रामवासियों के मध्य उक्त कृत्य का व्यक्तियों के विरुद्ध असंतोष पैदा हो गया है । घांस जमीन को क्रय विक्रय व राजस्व रिकार्ड में फर्जीवाड़ा करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ एफ.आई.आर दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की मांग किया है साथ ही शासकीय घांस चराई भूमि को वापस घांस मद में दर्ज करने का निवेदन ग्रामीणों ने किया है। भूमि को निजी भूमि रिकार्ड में नाम दर्ज करवा लिया है यह फर्जीवाड़ा करने का प्रमाण है। ग्रामीणों ने बताया कि हम ग्रामवासी क्षेत्रवासियों को शारीरिक, मानसिक व आर्थिक क्षति हो रहा है रमेश साहू पिता रामसिंग साहू ग्राम परसाबुडा, शकुन जगरनाथ निवासी ग्राम बेलरदोना, नोकेश कुमार जांगड़े पिता कुंजलाल जांगडे , हरीश देव सहित हल्का पटवारी के द्वारा शासकीय धांस चराई भूमि को निजी भूमि के नाम से भूमि को फर्जी तरीके से क्रय विक्रय कर रजिस्ट्री बैनामा व शासकीय ऋण लेकर छलकपट , धोखाधडी , फर्जीवाड़ा किया नये व पुराने दस्तावेज राजस्व रिकार्ड से मिलान करने पर साथ छलकपट , धोखाघडी होने की जानकारी हुई है । दोषी व्यक्तियों के खिलाफ अतिशीघ्र कानूनी कार्यवाही करने की मांग करते हुये लिखित शिकायत राज्यपाल, मुख्यमंत्री, राजस्व मंत्री, प्रभारी मंत्री धमतरी, मुख्य सचिव, संभागायुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस अधीक्षक, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कुरूद, तहसीलदार मगरलोड के पास किया है। यादराम गायकवाड़, टकेश्वर, ग्राम पटेल टकेश कुमार, मंगलु राम, धरम, मन्नु राम कोर्राम, रामेश्वर, तुलसीराम, तोषण, गणेश राम, खोरबाहरा, रोहित राम, लीला राम, महेश राम, बृजलाल, आनंद, गुहकेद राम ध्रुव, हुकुम लाल, सुनील मरकाम, कोमल, कामता राम, चैतराम, भुवन साहू, हिरामन, रमेसर राम, ईश्वरी, नारायण सिंह, उतरा बाई, भुनेश्वर, सरस्वती बाई, उबेल सिंग, लोकेश्वरी ध्रुव, कविता ध्रुव, मीना बाई, किरण बाई, सरिता बाई, अनुसुइया बाई, प्रेमिन बाई, कुमारी बाई, यमुना बाई, सेवती बाई, शांतनु राम, रेखा बाई, हिना, ईश्वरी बाई, ममता बाई, अनिता बाई, गोमती, भारत कोर्राम सहित ग्रामिणों ने दोषी व्यक्ति के ऊपर तत्काल करवाई की मांग की है।

 

 

 

Share
पढ़ें   शिक्षकों के कार्यक्रम में CM भूपेश LIVE : पुरानी पेंशन योजना की बहाली पर CM भूपेश का समान कर रहे राज्य के शिक्षक, हज़ारों की संख्या में राजधानी में चल रहा कार्यक्रम, देखें लाइव