13 May 2025, Tue 2:33:00 PM
Breaking

कोंडागांव में भीषण सड़क हादसा: प्रयागराज जा रहे श्रद्धालुओं की कार पुलिया से टकराई, दो की मौत, तीन गंभीर

ब्यूरो रिपोर्ट

कोंडागांव, 22 फ़रवरी 2025

प्रयागराज जा रहे श्रद्धालुओं की कार पुलिया से टकरा गई, जिससे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से फरसगांव अस्पताल भेजा गया।

 

हादसा नेशनल हाईवे-30 पर फरसगांव थाना क्षेत्र के बड़े मोड़ के पास हुआ। जानकारी के मुताबिक, एक्सयूवी में छह लोग सवार थे और वे बेंगलुरु से प्रयागराज जा रहे थे। इसी दौरान केशकाल क्षेत्र के बड़े मोड़ के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गई।

मृतकों में दो लोग शामिल हैं, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। सभी पीड़ित एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं और मूल रूप से बेंगलुरु के रहने वाले हैं

Share
पढ़ें   बीजापुर पत्रकार हत्याकांड में मुख्यमंत्री ने की कड़ी कार्रवाई की घोषणा: 11 सदस्यीय SIT गठित, बोले- साइंटिफिक व तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर की जा रही गहरी जांच

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed