8 May 2025, Thu 11:47:33 AM
Breaking

CG BREAKING: जेल से रिहा होते ही बढ़ी विधायक देवेंद्र यादव की मुश्किलें, जश्न मनाने पर 13 कांग्रेस नेताओं पर केस दर्ज

प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 22 फ़रवरी 2025

सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद जेल से रिहा हुए विधायक देवेंद्र यादव की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। करीब छह महीने बाद कल शाम वे जेल से बाहर आए, लेकिन उनके समर्थकों और कांग्रेस नेताओं द्वारा सेंट्रल जेल के बाहर जश्न मनाने के कारण सड़क पर भारी जाम लग गया।

इस मामले में गंज थाना पुलिस ने BNS की धारा 126(2) और 3(5) के तहत विधायक देवेंद्र यादव समेत 13 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

 

इन 13 कांग्रेस नेताओं पर मामला दर्ज:

  1. देवेंद्र यादव
  2. सुबोध हरितवाल
  3. शांतनु झा
  4. आकाश शर्मा
  5. शोएब ढेबर
  6. अतीक मेमन
  7. फराज
  8. फरदीन खोखर
  9. अनवर हुसैन
  10. शेख वसीम
  11. नीता लोधी
  12. बाबी पांडे
  13. शिबली मेराज खान

पुलिस का कहना है कि बिना अनुमति के सड़क पर जश्न मनाने और यातायात बाधित करने के कारण यह कार्रवाई की गई है। मामले की जांच जारी है।

Share
पढ़ें   राजनीति : बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष के बयान पर कांग्रेस का पलटवार, संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला बोले : "विष्णुदेव साय पहले भाजपा की दरकती हुई इमारत बचा लें फिर कांग्रेस की ईंट बजाने की सोचें"

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed