8 May 2025, Thu 6:28:23 AM
Breaking

Chhattisgarh Budget Session 2025-26: आज से शुरू होगा विधानसभा का बजट सत्र, 3 मार्च को ओपी चौधरी करेंगे बजट पेश, जानें सत्र का पूरा शेड्यूल और किन मुद्दों पर गरमाएगी राजनीति

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 24 फ़रवरी 2025

छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र आज 24 फरवरी, सोमवार से शुरू हो रहा है। सत्र की शुरुआत सुबह 11:05 बजे राज्यपाल रमन डेका के अभिभाषण से होगी। वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 3 मार्च को राज्य का बजट पेश किया जाएगा। विपक्ष ने भी इस सत्र के दौरान सरकार को घेरने की पूरी तैयारी कर ली है।

 

3 मार्च को वित्त मंत्री पेश करेंगे बजट

इस बार बजट सत्र में 17 बैठकें होंगी। यह सत्र 24 फरवरी से 21 मार्च तक चलेगा।

  • 25 फरवरी को अनुपूरक बजट पर चर्चा होगी।
  • 27 और 28 फरवरी को राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा होगी।
  • 3 मार्च को वित्त मंत्री ओपी चौधरी 2025-26 के लिए बजट पेश करेंगे। इसी दिन वे 2024-25 के तीसरे अनुपूरक बजट को भी सदन में प्रस्तुत करेंगे।

साय सरकार का दूसरा बजट

यह साय सरकार के कार्यकाल का दूसरा बजट होगा। वित्त मंत्री ओपी चौधरी लगातार दूसरी बार बजट पेश करेंगे। इससे पहले उन्होंने 9 फरवरी 2024 को 1 लाख 47 हजार 500 करोड़ रुपये का बजट पेश किया था।

इस बार भी प्रदेश के लोगों को बजट से काफी उम्मीदें हैं। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने हाल ही में दिए एक बयान में कहा था कि यह बजट गरीब कल्याण को ध्यान में रखकर बनाया गया है, जिसमें सभी सेक्टरों पर फोकस रहेगा।

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने बताया कि 3 मार्च को बजट पेश होने के बाद 4 और 5 मार्च को 2025-26 के आय-व्यय पर सामान्य चर्चा होगी। सरकार ने इस सत्र को लेकर पूरी तैयारी कर ली है।

Share
पढ़ें   ब्रेकिंग : सरकारी तिजोरी में पहले से कर्ज़ का भारी भरकम दबाव...फिर भी ढाई साल में विज्ञापनों में ख़र्च किये गये 2 अरब से ज़्यादा रुपये...पढ़ें विस्तृत रिपोर्ट

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed