प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 24 फरवरी 2025
छत्तीसगढ़ में विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत आज से हो रही है । सुबह 11:05 बजे से राज्यपाल रमन डेका के के अभिभाषण के साथ ही इस सत्र की शुरुआत होगी । वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 3 मार्च को राज्य का बजट पेश किया जाएगा । इस सत्र के दौरान कई मुद्दों पर विपक्ष ने भी सरकार को घेरने की तैयारी पूरी की हुई है ।
3 मार्च को बजट पेश करेंगे वित्त मंत्री
इस बार बजट सत्र में 17 बैठकें होंगी । आज 24 फरवरी से सत्र शुरू होगा जो कि 21 मार्च तक चलेगा । राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा 27 और 28 फरवरी को प्रस्तावित है । 25 फरवरी को अनुपूरक बजट पर चर्चा की जाएगी इसके बाद 3 मार्च को राज्य के वित्त मंत्री ओपी चौधरी 2025-26 के लिए बजट पेश करेंगे । साथ ही वित्त मंत्री उसी दिन 2024-25 के तीसरे अनुपूरक बजट को भी सदन में प्रस्तुत करेंगे ।
BJP विधायक दल की बैठक आज
विधानसभा के बजट सत्र में विपक्ष के सवालों का जवाब देने के लिए बीजेपी विधायक दल की बैठक आज नवीन मुख्यमंत्री निवास, नवा रायपुर में रखी गई है । इस बैठक में बीजेपी के तमाम विधायक मौजूद रहेंगे । बैठक में विपक्ष के सवालों का कैसे जवाब दिया जाए? उसको लेकर चर्चा होगी । आपको बताते चलें कि इस बार धान खरीदी के साथ पंचायत चुनाव के मुद्दे को लेकर सदन में जोरदार हंगामा हो सकता है ।
चैंपियंस ट्रॉफी में बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला
भारत से हार के बाद आज बांग्लादेश की टीम न्यूजीलैंड के साथ भिड़ने वाली है । बांग्लादेश के लिए यह मैच करो या मरो जैसा है क्योंकि अगर बांग्लादेश की टीम यह मैच हार जाती है तो चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो जाएगी । वहीं न्यूजीलैंड ने अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान को पटखनी दी थी, आज न्यूजीलैंड की टीम जीत हासिल कर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करनी चाहेगी।