5 Apr 2025, Sat 9:35:58 PM
Breaking

आज की बड़ी खबरें : बजट सत्र का दूसरा दिन…CM विष्णुदेव साय बागेश्वर धाम सरकार से करेंगे मुलाकात…चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबला…पढ़ें आज की सभी बड़ी खबरें

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 25 फरवरी 2025

छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र का आज दूसरा दिन है । आज मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा अध्यादेश को पटल पर रखेंगे । नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत, विधायक विक्रम मंडावी और शेषराज हरवंश बिलासपुर जिले के ग्राम लोफंदी में मादक पदार्थों के सेवन से हुए लोगों की मौत पर गृहमंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे । वहीं विधायक धरम लाल कौशिक अरपा नदी में प्रदूषण को रोकने के लिए सुव्यवस्थित कार्य योजना नहीं बनाए जाने को लेकर नगरीय एवं प्रशासन मंत्री का ध्यान आकर्षण करेंगे ।

 

विधायक भावना बोहरा और रिकेश सेन अपने – अपने विधानसभा से संबंधित याचिकाओं को प्रस्तुत करेंगे ।

CM जाएंगे बागेश्वर धाम सरकार के निवास

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री महाराज के निवास स्थान जाकर बागेश्वर धाम सरकार से भेंट करेंगे।  तय कार्यक्रम के मुताबिक बागेश्वर धाम सरकार के निवास स्थान मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के ग्राम गढ़ा जाकर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री से सीएम भेंट करेंगे ।

चैंपियंस ट्रॉफी में आज बड़ा मुकाबला

चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप मुकाबले में आज साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की टीम की भिड़ंत होने वाली है । दोनों टीमें ट्रॉफी की प्रबल दावेदार भी है । ऐसे में दोनों टीमें मुकाबले को जीत कर सेमीफाइनल में अपना स्थान सुनिश्चित करना चाहेंगी ।  साउथ अफ्रीका ने अपने पहले मुकाबले में अफगानिस्तान को 107 रनों के बड़े अंतर से मात दी थी, तो वही ऑस्ट्रेलिया की टीम ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हराया था।

Share
पढ़ें   शिक्षक पोस्टिंग घोटाला : चार ज्वाइंट डायरेक्टर समेत 9 कर्मचारी निलंबित

 

 

 

 

 

You Missed