18 Mar 2025, Tue 2:24:28 PM
Breaking

रायपुर में दिनदहाड़े अपराध: खमतराई में युवक पर चाकू से हमला, महिलाओं ने बहादुरी दिखाकर बचाई जान; गुढ़ियारी में दो नकाबपोश बदमाशों ने घर में घुसकर महिला को बंधक बनाया, 8 लाख के गहने और नकदी लेकर फरार

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 25 फ़रवरी 2025

रायपुर में दो अलग-अलग आपराधिक वारदातें सामने आई हैं। पहली घटना खमतराई थाना क्षेत्र की है, जहां एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया गया। वहीं, दूसरी घटना गुढ़ियारी के गोगांव में हुई, जहां दो नकाबपोश लुटेरों ने घर में घुसकर महिला को बंधक बनाकर 8 लाख रुपये के गहनों की लूट की।

 

खमतराई: युवक पर चाकू से हमला, महिलाओं ने बचाई जान

खमतराई थाना क्षेत्र के भनपुरी स्थित रामेश्वर नगर में मंगलवार सुबह करीब 9:30 बजे संजय चंद्राकर नाम का युवक अपने घर की ओर जा रहा था। इस दौरान पुरानी रंजिश के चलते बदमाश अरविंद वर्मा ने उसे बीच रास्ते में रोक लिया और गाली-गलौज करने लगा।

बात बढ़ते ही अरविंद ने संजय पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। चाकू उसके कोहनी पर लगने से वह घायल हो गया और जान बचाने के लिए भागने लगा। इस दौरान हो-हल्ला सुनकर पास के घरों से महिलाएं बाहर आईं और बीच-बचाव किया। महिलाओं के हस्तक्षेप के चलते संजय की जान बच सकी। हालांकि, आरोपी लगातार चाकू से वार करने की कोशिश करता रहा।

घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें पूरी वारदात कैद हो गई। बताया जा रहा है कि आरोपी अरविंद वर्मा उर्फ लल्ला भनपुरी इलाके का हिस्ट्रीशीटर है। फिलहाल, खमतराई पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच जारी है।

गुढ़ियारी: महिला को बंधक बनाकर 8 लाख की लूट

सोमवार दोपहर करीब 2:30-3:00 बजे गुढ़ियारी इलाके के सुखराम नगर में टिकेश्वरी चौहान नाम की महिला के घर लूटपाट की वारदात हुई।

पढ़ें   सफल ऑपरेशन : श्री दानी केयर अस्पताल में बच्चेदानी के एडवांस स्टेज कैंसर का सफलतापूर्वक हुआ सर्जरी, डॉक्टरों की टीम ने किया महिला का सफलतापूर्वक ऑपरेशन

दो नकाबपोश बदमाश घर का दरवाजा धक्का देकर जबरन अंदर घुसे। उस वक्त महिला घर में अकेली थी। बदमाशों ने चाकू दिखाकर उसे धमकाया और हाथ-पैर बांध दिए। फिर अलमारी की चाबी लेकर लॉकर से सोने-चांदी के जेवर और नकदी सहित कुल 8 लाख रुपये का माल लूटकर फरार हो गए।

घटना के बाद गुढ़ियारी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, ताकि बदमाशों की पहचान हो सके।

Share

 

 

 

 

 

By Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed