18 Mar 2025, Tue 3:23:35 PM
Breaking

बोर्ड परीक्षा से पहले बड़ी लापरवाही! पेंड्रा के स्वामी आत्मानंद स्कूल में प्राचार्य ने बांट दी पुरानी उत्तर पुस्तिकाएं, अब वापस मंगाने के आदेश

मीडिया 24 डेस्क

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, 25 फ़रवरी 2025

छत्तीसगढ़ में बोर्ड परीक्षाएं शुरू होने में कुछ ही दिन बाकी हैं, लेकिन परीक्षा से पहले ही शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। पेंड्रा स्थित स्वामी आत्मानंद शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक शाला में बोर्ड परीक्षा के समन्वय केंद्र प्रभारी और प्राचार्य एलपी डाहिरे ने गलती से 2025 की बजाय 2024 की उत्तर पुस्तिकाएं वितरित कर दीं।

 

डेढ़ हजार उत्तर पुस्तिकाएं बांटी गईं

प्राचार्य डाहिरे ने बताया कि करीब 1,500 उत्तर पुस्तिकाएं, जो 2024 की परीक्षा की प्रैक्टिकल कॉपियां थीं, गलती से वितरित कर दी गईं। अब उन उत्तर पुस्तिकाओं को एक-एक करके वापस मंगाया जा रहा है और उनकी जगह 2025 की सही उत्तर पुस्तिकाएं दी जा रही हैं। इस लापरवाही के कारण कई स्कूलों और परीक्षा केंद्रों के प्रभारियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

उत्तर पुस्तिकाओं को वापस मंगाने का आदेश

अगले सप्ताह से छत्तीसगढ़ में दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो रही हैं, लेकिन इससे पहले ही यह बड़ी गलती सामने आ गई। समन्वयक और केंद्र प्रभारी ने अब 2024 की उत्तर पुस्तिकाएं वापस मंगाने के आदेश जारी किए हैं। कुछ केंद्रों से उत्तर पुस्तिकाएं लौटनी शुरू हो गई हैं, लेकिन इस लापरवाही को लेकर शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी क्या कार्रवाई करेंगे, यह देखने वाली बात होगी।

Share
पढ़ें   ब्रेकिंग : CM भूपेश का बड़ा बयान, CM बोले : 'RSS के समर्थक पैर छूकर गोली मारने का काम करते है'

 

 

 

 

 

By Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed