17 Mar 2025, Mon 3:55:58 AM
Breaking

आज की बड़ी खबरें : छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग के प्रांतीय सम्मेलन में शामिल होंगे CM…12वीं बोर्ड परीक्षा की हुई शुरुआत…दुर्ग में नवनिर्वाचित महापौर और पार्षदों का शपथ ग्रहण…इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच चैंपियंस ट्रॉफी में अहम मुकाबला…पढ़ें आज की सभी बड़ी खबरें

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 01 मार्च 2025

छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग का आज आठवां प्रांतीय सम्मेलन है, जिसमें CM विष्णुदेव साय शामिल होंगे । इस सम्मेलन का आयोजन रायपुर के हॉटल वुड कैसल में रखा गया है।  इससे पहले मुख्यमंत्री हॉटल मेफेयर रिसॉर्ट में आयोजित ‘छत्तीसगढ़ इंडस्ट्री डायलॉग’ कार्यक्रम में शामिल होंगे ।

 

 

12वीं की बोर्ड परीक्षा का पहले पेपर आज से

CGBSE की प्रदेश में आज से 12वीं बोर्ड परीक्षा की शुरुआत हो गई है।  आज हिंदी का पहला पेपर हो रहा है । माध्यमिक शिक्षा मंडल ने नकल पर लगाम लगाने के लिए विशेष व्यवस्था की है, जिसके तहत फाइन स्कॉट टीम का गठन किया गया है । CM विष्णुदेव साय ने 10वीं और 12वीं के परीक्षार्थियों से अपील की है कि परीक्षा को तनाव मुक्त होकर दिलाए ।

दुर्ग में शपथ ग्रहण आज

दुर्ग में नवनिर्वाचित महापौर और पार्षदों का शपथ ग्रहण का कार्यक्रम आज रखा गया है । शपथ ग्रहण कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा शामिल होंगे । शपथ ग्रहण कार्यक्रम को लेकर व्यापक तैयारियां की गई है ।

चैंपियंस ट्रॉफी में अहम मुकाबला

चैंपियंस ट्रॉफी में आज दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड की टीम के बीच अहम मुकाबला खेला जाएगा । ग्रुप B के इस मैच में अफगानिस्तान टीम की निगाहें भी टिकी हुई है क्योंकि अगर आज दक्षिण अफ्रीका यह मैच हार जाता है, तो अफगानिस्तान की टीम सेमीफाइनल में प्रवेश कर जाएगी और यदि साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को परास्त कर दिया तो साउथ अफ्रीका सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चौथी टीम बन जाएगी।  ग्रुप A से भारत और न्यूजीलैंड पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है और ग्रुप B से ऑस्ट्रेलिया की टीम भी सेमीफाइनल में जगह बना चुकी है । इंग्लैंड इस टूर्नामेंट से बाहर हो चुका है । कल टूर्नामेंट का अंतिम ग्रुप स्टेज मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा । जो टीम विजयी होगी वो टीम ग्रुप में टॉप करेगी और उसका मुकाबला सेमीफाइनल में दुबई में होगा वहीं जो टीम हारेगी वह टीम लाहौर में सेमीफाइनल में भिड़ेगी ।

Share
पढ़ें   BIG BREAKING : CM के OSD शर्मा का इस्तीफा, पंजाब के बाद क्या इस कांग्रेस शासित राज्य में भी होने वाला है 'खेला'?

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed