प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 01 मार्च 2025
महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े नगर पंचायत भटगांव के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुईं। इस अवसर पर नगर पंचायत की नवनिर्वाचित अध्यक्ष परमेश्वरी राजवाड़े सहित सभी पार्षदों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली।
समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा कि केंद्र, राज्य और स्थानीय निकाय में भाजपा की सरकार होने के कारण यह “ट्रिपल इंजन” की ताकत से विकास को नई गति देगा। उन्होंने विश्वास जताया कि नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधि जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे और क्षेत्र के विकास के लिए समर्पित होकर कार्य करेंगे।
मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा, “भाजपा सरकार सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास की नीति पर काम कर रही है। भटगांव के नागरिकों को बुनियादी सुविधाओं से लेकर समग्र विकास का लाभ मिलेगा। सभी पार्षद जनता की अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए तत्पर रहें।”
इस अवसर पर जनप्रतिनिधि, भाजपा कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।