प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 03 मार्च 2025
छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के पांचवें दिन वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने साय सरकार का दूसरा और प्रदेश का 25वां बजट पेश किया। इस बजट में राज्य के विकास और विभिन्न क्षेत्रों के उत्थान पर खास ध्यान दिया गया है।
स्वास्थ्य विभाग को बड़ी सौगात
बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने घोषणा की कि स्वास्थ्य विभाग के लिए 1500 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। इसके साथ ही राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के लिए 1850 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है।
ACI और मेकाहारा को नए संसाधन
- अटल बिहारी वाजपेयी कैंसर इंस्टीट्यूट (ACI) के विस्तार के लिए 10 करोड़ रुपये दिए जाएंगे।
- मेकाहारा अस्पताल में ART (एंटीरेट्रोवायरल थेरेपी) विभाग की स्थापना होगी, जिससे HIV/AIDS से पीड़ित मरीजों को बेहतर इलाज मिल सकेगा।
बजट पेश करने से पहले राम मंदिर में पूजा
बजट सत्र से पहले वित्त मंत्री ओपी चौधरी अपनी पत्नी के साथ राम मंदिर पहुंचे और पूजा-अर्चना की। इसके बाद वे लाल ब्रीफकेस लेकर विधानसभा पहुंचे और बजट पेश किया। उन्होंने बताया कि इस बार उन्होंने बजट खुद अपने हाथों से लिखा है।
साय सरकार के इस बजट को स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करने के दृष्टिकोण से अहम माना जा रहा है।