20 Mar 2025, Thu 9:52:10 PM
Breaking

CG साइबर ठगी कांड: गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में बड़ा खुलासा, 50 लाख की संदिग्ध लेन-देन, विदेशी नेटवर्क से कनेक्शन, चार आरोपी गिरफ्तार!

मीडिया 24 डेस्क

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, 03 मार्च 2025

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए साइबर ठगी से जुड़े चार म्यूल अकाउंट होल्डर्स को गिरफ्तार किया है। आरोपी कमीशन के लालच में साइबर ठगों को अपने बैंक खाते, एटीएम कार्ड और चेकबुक उपलब्ध कराते थे। पुलिस जांच में इन आरोपियों के खातों में लगभग 50 लाख रुपये की संदिग्ध ट्रांजेक्शन के साक्ष्य मिले हैं, जो कई राज्यों में हुई साइबर ठगी से जुड़ी हैं।

 

जांच में चौंकाने वाले खुलासे

पुलिस की जांच में यह सामने आया कि गिरफ्तार आरोपी अन्य राज्यों के साइबर अपराधियों से जुड़े थे और बिटकॉइन के जरिए संदिग्ध वित्तीय लेन-देन में भी शामिल थे। इसके अलावा, इन्होंने क्षेत्र के दो दर्जन से अधिक युवाओं को कमीशन का लालच देकर उनके बैंक खाते ठग गिरोहों को सौंपे

आरोपियों के खाते कर्नाटक, तमिलनाडु, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में हुई साइबर ठगी से जुड़े पाए गए। साथ ही, इनके असम और गोवा में सक्रिय बड़े मनी म्यूल नेटवर्क से संबंध होने के प्रमाण भी मिले हैं। पुलिस ने आरोपियों के मोबाइल फोन और अन्य डिजिटल उपकरण जब्त कर लिए हैं, जिनकी तकनीकी जांच जारी है।

गिरफ्तार आरोपी

  1. आशीष रजक (ज्योतिपुर, गौरेला)
  2. अभिषेक शुक्ला (गौरेला)
  3. करण कुमार साहू (पेंड्रा)
  4. संतोष साहू (पेंड्रा)

इन सभी आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 317(2), 317(4), 314, 61(1)(2) और 112 के तहत संगठित अपराध, ठगी से अर्जित संपत्ति के दुरुपयोग और साइबर अपराध की अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

पढ़ें   जिले का एक मात्र ऐसा थाना जहाँ शुरू किया गया जन प्रतीक्षालय..अब अन्य थानों में भी बनाने की होगी पहल!

आगे भी हो सकते हैं बड़े खुलासे

पुलिस जांच में मिले सबूतों के आधार पर एक बड़े साइबर ठगी नेटवर्क के पर्दाफाश की संभावना जताई जा रही है। पुलिस टीम मामले की गहराई से जांच कर रही है और जल्द ही संबंधित गिरोह के अन्य सदस्यों तक पहुंचने की तैयारी कर रही है।

Share

 

 

 

 

 

By Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed