प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 04 मार्च 2025
छत्तीसगढ़ विधानसभा में मंगलवार को महतारी वंदन योजना को लेकर जमकर हंगामा हुआ। विपक्ष ने आरोप लगाया कि इस योजना का लाभ अपात्र हितग्राहियों को भी दिया जा रहा है, जबकि वृद्धावस्था पेंशन पाने वालों की राशि में कटौती कर दी गई है। इसे लेकर विपक्ष ने आपत्ति जताई और सरकार से वृद्धजनों को पूरी राशि देने की मांग की। जब विभागीय मंत्री इसके लिए तैयार नहीं हुईं, तो कांग्रेस विधायकों ने सदन से वॉकआउट कर दिया।
प्रश्नकाल के दौरान महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी को विपक्ष ने इस योजना को लेकर घेरा। कांग्रेस विधायक उमेश पटेल ने सवाल उठाया कि योजना के लिए आवेदन कम क्यों हो रहे हैं और पात्रता का मापदंड क्या है? मंत्री ने बताया कि इस योजना का लाभ उन्हीं महिलाओं को दिया जा रहा है जो आयकर दाता न हों, 21 वर्ष से अधिक उम्र की हों और विधवा या परित्यक्ता हों।
उमेश पटेल ने सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि चुनावी घोषणा पत्र में सभी महिलाओं को ₹1000 देने का वादा किया गया था, लेकिन अब वृद्धावस्था पेंशन पाने वालों की ₹500 की राशि काटकर अंतर की राशि दी जा रही है। कांग्रेस ने मांग की कि इन हितग्राहियों को योजना की पूरी राशि दी जाए, लेकिन मंत्री इसके लिए तैयार नहीं हुईं। इस पर नाराज होकर विपक्षी सदस्य नारेबाजी करने लगे और सदन की कार्यवाही से वॉकआउट कर दिया।