18 Mar 2025, Tue 2:07:02 PM
Breaking

12 घंटे बाद भी नहीं पकड़ा गया शेर: किसान पर हमले से ग्रामीण दहशत में, रेस्क्यू टीम की लापरवाही पर गुस्सा

मीडिया 24 डेस्क

तखतपुर, 06 मार्च 2025

किसान पर हमले के 12 घंटे बाद भी वन विभाग शेर का रेस्क्यू नहीं कर पाया है. रेस्क्यू टीम की सुसत रवैया के चलते और टीम में डॉक्टर नहीं होने से अभी तक शेर काे नहीं पकड़ा जा सका है. इधर घटना के बाद से आसपास के कई गांव के ग्रामीण दहशत में हैं. अपनी और मवेशियों की सुरक्षा को लेकर ग्रामीण चिंतित हैं.

 

शेर का रेस्क्यू नहीं हो पाने से ग्रामीणों में खासा आक्रोश है. मौके पर डीएफओ सहित वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद हैं. बता दें कि तखतपुर थाना क्षेत्र के गाड़ाघाट में किसान शिव कुमार जायसवाल धान की फसल की रखवाली करने खेत गया था. इस दौरान शेर ने उस पर हमला कर दिया

हमले से बेहोश हुआ किसान होश में आने पर परिजनों को फोन के जरिए शेर के हमले की जानकारी दी. शेर के पंजे और दांत से किसान के सिर, कंधे और हाथ में गंभीर चोट आई है, उन्हें उपचार के लिए सिम्स में भर्ती कराया गया है. जानकारों का कहना है कि तखतपुर सर्कल से लगे जंगलों में लगातार पेड़ों की अवैध कटाई हो रही. इसकी वजह से जंगली जानवर खाने-पीने की तलाश में गांव की ओर रुख कर रहे हैं, जिसकी वजह से इंसानों से उनकी भिड़ंत हो जा रही है.

Share
पढ़ें   लाल आतंक पर लगाम : पुलिस एवं अर्धसैनिक बलों के नक्सल विरोधी अभियान में लगातार मिल रही सफलता, 28 दिनों में 56 माओवादियों का आत्मसमर्पण, 33 गिरफ्तार

 

 

 

 

 

By Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed