20 Mar 2025, Thu 8:42:29 PM
Breaking

40 लाख के इनामी 11 नक्सलियों ने किया सरेंडर: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बोले – मार्च 2026 तक छत्तीसगढ़ से खत्म होगा नक्सलवाद, डबल इंजन सरकार ने ठोकी आखिरी कील

प्रमोद मिश्रा

नारायणपुर, 07 मार्च 2025

छत्तीसगढ़ सरकार की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर और नक्सल विचारधारा से क्षुब्ध 40 लाख के इनामी 11 नक्सलियों ने नारायणपुर जिले में सुरक्षाबलों के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है।

 

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस आत्मसमर्पण को बस्तर में नक्सलवाद के खात्मे की दिशा में एक बड़ी सफलता बताया है। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य की डबल इंजन सरकार इस “कैंसर रूपी नक्सलवाद” के ताबूत में आखिरी कील ठोंकने का काम कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के संकल्प के अनुरूप मार्च 2026 तक छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद का पूरी तरह खात्मा तय है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि बस्तर संभाग के सुदूर अंचलों में नए सुरक्षा कैंपों की स्थापना, नियद नेल्ला नार योजना के तहत सड़क निर्माण, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार से सरकार के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ा है। सरकार, आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों के पुनर्वास और पुनः समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए पूरी तरह तत्पर है।

Share
पढ़ें   मुख़्यमंत्री ने बस्तर जिले को 100 करोड़ रूपए से अधिक के विकास कार्यों की दी सौगात: बुरुंदवाड़ा सेमरा में सिरी (एमआरसी) और समृद्धि (एमआरएफ) सेंटर किया लोकार्पण, महिला समूहों को स्व-रोजगार हेतु 30 करोड़ रूपए का ऋण वितरण

 

 

 

 

 

By Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed