26 Mar 2025, Wed 8:55:53 AM
Breaking

आज की बड़ी खबरें : CM विष्णुदेव साय जशपुर और रायपुर के कार्यक्रमों में होंगे शामिल…प्रखर राष्ट्रवादी स्वर्गीय दिलीप सिंह जूदेव की जन्म जयंती… अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर रायपुर में ‘महतारी वंदन सम्मेलन कार्यक्रम’…’महतारी वंदन योजना’ की 13वीं किश्त आएगी महिलाओं के खातों में…रायपुर में भारत और वेस्टइंडीज का मुकाबला…पढ़ें आज की सभी बड़ी खबरें

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 08 मार्च 2025

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव आज जशपुर जिले के साथ रायपुर जिले के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे । तय कार्यक्रम के मुताबिक रायपुर से कुनकुरी पहुंचकर बाजार डांड चौक में प्रखर राष्ट्रवादी दिलीप सिंह जूदेव जी की जन्म जयंती के मौके पर उनकी प्रतिमा में माल्यार्पण करेंगे । आपको बताते चलें कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय स्वर्गीय दिलीप सिंह जूदेव को ही अपना राजनीतिक गुरु मानते हैं । सीएम अनेक जगहों पर सामूहिक रूप से कह चुके हैं कि आज वो जो कुछ भी हैं, उनमें सबसे बड़ा हाथ स्वर्गीय दिलीप सिंह जूदेव जी का ही है ।

 

उसके बाद जशपुर जिले के ही सलियाटोली में आयोजित वृहद स्वास्थ्य परीक्षण शिविर के साथ सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शामिल होंगे।   सालियटोली में कार्यक्रम में शामिल होने के बाद राजधानी रायपुर के लिए उड़ान भरेंगे और रायपुर पहुंचने के बाद साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित ‘महतारी वंदन सम्मेलन’ कार्यक्रम में शामिल होंगे । कार्यक्रम के बाद छत्तीसगढ़ क्लब में पुस्तिका विमोचन कार्यक्रम में शामिल होंगे । इस कार्यक्रम के बाद शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम पहुंचकर इंटरनेशनल मास्टर्स लीग में भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाले मैच को देखेंगे । तय कार्यक्रम के मुताबिक वहां से अग्रसेन धाम पहुंचकर ‘स्वावलंबी भारत अभियान’ कार्यक्रम में शामिल होंगे ।

प्रखर राष्ट्रवादी दिलीप सिंह जूदेव की जन्म जयंती आज

हिंदुत्व के ध्वजवाहक और प्रखर राष्ट्रवादी दिलीप सिंह जूदेव की जन्म जयंती आज है । 08 मार्च 1949 में जशपुर राजपरिवार में जन्मे दिलीप सिंह जूदेव छत्तीसगढ़ की राजनीति का बड़ा नाम थे । दिलीप सिंह जूदेव को कुमार साहब भी कहा जाता है क्योंकि उन्होंने धर्मांतरित आदिवासियों के पैरों को धोकर उनकी घर वापसी करवाई थी । दिलीप सिंह जूदेव ने आदिवासी इलाकों में धर्मांतरण के खिलाफ जोरदार अभियान चलाया था । अगस्त 2013 में अपने निधन से पहले तक दिलीप सिंह जूदेव ‘घर वापसी’ का यह अभियान काफी चर्चाओं में रहा । धर्मांतरित वनवासियों को पुनः हिन्दू धर्म में वापसी को लेकर दिलीप सिंह जूदेव ने बड़ा कार्यक्रम लगातार चलाया और हजारों की संख्या में वनवासियों के पैर धोकर उन्हें हिन्दू धर्म में वापस लाया। अब उनके इस नेक कार्य को उनके सुपुत्र प्रबल प्रताप सिंह जूदेव कर रहे हैं ।

पढ़ें   कोयला घोटाला मामला : कोल व्यवसायी को हाईकोर्ट से झटका, दूसरी बार जमानत याचिका हुई खारिज

रायपुर में ‘महतारी वंदन सम्मेलन’ कार्यक्रम

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आज रायपुर स्थित साइंस कॉलेज मैदान में वृहद महतारी वंदन सम्मेलन और राज्य स्तरीय महिला मड़ई का भव्य आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय मुख्य अतिथि होंगे तथा विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े सहित सभी कैबिनेट मंत्री, सांसद, विधायक, रायपुर महापौर एवं अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहेंगे।

महतारी वंदन योजना की 13वीं किश्त का होगा वितरण

छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी महतारी वंदन योजना के सफलतापूर्वक एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा प्रदेश की लगभग 70 लाख महिलाओं को योजना की 13वीं किश्त का भुगतान किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि 10 मार्च 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वर्चुअल उपस्थिति में महतारी वंदन योजना की प्रथम किश्त विवाहित महिलाओं के बैंक खातों में अंतरित की गई थी। अब तक 12 किश्तों में 7,838 करोड़ रुपये की राशि प्रदेश की माताओं-बहनों को वितरित की जा चुकी है।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के लिए ‘सम्मान सुविधा प्रणाली’ का शुभारंभ

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय इस अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के मानदेय भुगतान के लिए “सम्मान सुविधा प्रणाली” का शुभारंभ करेंगे। यह पहली बार होगा जब मुख्यमंत्री स्वयं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को डिजिटल और केंद्रीकृत प्रणाली के माध्यम से सीधे मानदेय का भुगतान करेंगे।

इस प्रणाली में फेशियल रिकग्निशन सिस्टम के माध्यम से कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की नियमित उपस्थिति दर्ज होगी, जिसके आधार पर उन्हें सीधे राज्य सरकार से मानदेय का भुगतान किया जाएगा। यह प्रणाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय भुगतान में सटीकता, पारदर्शिता और समयबद्धता सुनिश्चित करेगी।

पढ़ें   आत्महत्या : CG में इंस्टाग्राम में लाइव आकर 19 वर्षीय युवती ने लगाया मौत को गले, लव अफेयर से जुड़ा है मामला, पुलिस जुटी जांच में

छत्तीसगढ़ बनेगा ‘सखी वन स्टॉप सेंटर’ की मानक संचालन प्रक्रिया निर्धारित करने वाला पहला राज्य

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय इस अवसर पर उत्पीड़ित एवं संकटग्रस्त महिलाओं के लिए एक महत्वपूर्ण डिजिटल सुविधा की शुरुआत करेंगे, जिसके तहत वे ऑनलाइन एवं मोबाइल एप के माध्यम से शिकायत दर्ज कर सकेंगी।

इसके अतिरिक्त, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बाल विवाह मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान के पोर्टल, इंफ्रा पोर्टल तथा स्थापना पोर्टल का भी शुभारंभ करेंगे। साथ ही, बिलासपुर स्थित क्षेत्रीय महिला प्रशिक्षण संस्थान के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण भी किया जाएगा।

महिला सुरक्षा को और प्रभावी बनाने के लिए “सखी वन स्टॉप सेंटर” की मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) का विमोचन भी किया जाएगा। इसके साथ ही, छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य बन जाएगा जो सखी वन स्टॉप सेंटर के सुचारू संचालन हेतु एक निर्धारित SOP लागू करेगा।

कार्यक्रम में राज्य की 32 उत्कृष्ट आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, 3 सर्वश्रेष्ठ सखी वन स्टॉप सेंटर, 2 नवा बिहान योजना के महिला संरक्षण अधिकारी सहित अन्य महिला सशक्तिकरण में विशिष्ट उपलब्धि प्राप्त महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा।

रायपुर में भारत और वेस्टइंडीज का मुकाबला

रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में आज भारत और वेस्टइंडीज के बीच मुकाबला खेला जाएगा । भारतीय टीम के कप्तान सचिन तेंदुलकर हैं, तो वहीं वेस्टइंडीज टीम की कमान ब्रायन लारा के हाथों में है । मुकाबला शाम 7:30 बजे से शुरू होगा ।

Share

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed