13 Apr 2025, Sun 1:24:53 PM
Breaking

रायपुर में लूट की वारदात: चाकू दिखाकर युवक से मोबाइल छीना, पुलिस ने सिविल लाइन में आरोपी को दौड़ाकर पकड़ा, कई आपराधिक मामले दर्ज

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 08 मार्च 2025

रायपुर के कटोरा तालाब के पास शुक्रवार रात लूट की वारदात हुई। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में एक युवक से चाकू की नोक पर मोबाइल लूट लिया गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को मौके पर ही पकड़ लिया।

 

चाकू दिखाकर युवक से लूटा मोबाइल

पुलिस के अनुसार, दिलीप महानंद नामक युवक सड़क किनारे टहलते हुए मोबाइल चला रहा था। इसी दौरान केशव सोनी नाम का बदमाश वहां पहुंचा और चाकू दिखाकर मोबाइल लूटकर भागने लगा।

पुलिस ने आरोपी को दौड़ाकर पकड़ा

घटना के समय सिविल लाइन थाना की पेट्रोलिंग टीम मौके के पास ही थी। पुलिस ने आरोपी को सड़क पर दौड़ाकर पकड़ लिया। भागने के दौरान वह एक गाड़ी से टकरा भी गया।

पुराना बदमाश निकला आरोपी

पुलिस जांच में पता चला कि केशव सोनी सिविल लाइन थाने का पुराना बदमाश है। उस पर पहले भी मारपीट और अन्य मामलों में केस दर्ज हैं, जिनमें वह फरार चल रहा था। पुलिस ने उसके पास से लूटा गया मोबाइल बरामद कर लिया और उसे जेल भेज दिया है।

Share
पढ़ें   कवर्धा विधानसभा में सिंचाई सुविधाओं को मिला विस्तार, वन मंत्री अकबर ने एक और नए घटोला बांध का किया भूमिपूजन

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed