28 Mar 2025, Fri 4:37:34 PM
Breaking

EX CM भूपेश बघेल के निवास में ED की रेड : तड़के सुबह पहुंची ED की टीम, चैतन्य बघेल समेत 14 जगहों पर ED की रेड

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 10 मार्च 2025

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ बेटे चैतन्य बघेल के घर पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सोमवार सुबह रेड मारी है । केंद्रीय जांच एजेंसी ने राज्यभर में कुल 14 स्थानों पर छापेमारी की, जिसमें चैतन्य बघेल के ठिकाने भी शामिल हैं । यह कार्रवाई कथित आर्थिक अनियमितताओं और धन शोधन (मनी लॉन्ड्रिंग) से जुड़े मामलों को लेकर की जा रही है । उनके भिलाई-3 पदुम नगर स्थित घर पर आज सुबह चार गाड़ियों में टीम पहुंची है। दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि, कोयला घोटाला और महादेव सट्टा ऐप मामले में जांच करने ईडी की टीम आई है।

 

सुबह-सुबह हुई इस रेड के बाद रायपुर समेत पूरे राज्य की राजनीति में हलचल मच गई है ।  बताया जा रहा है कि ईडी की कई टीमें एक साथ अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर रही हैं और इस दौरान कई महत्वपूर्ण दस्तावेजों और डिजिटल डाटा की जांच की जा रही है ।

कांग्रेस की प्रतिक्रिया

कांग्रेस ने कहा है कि भाजपा के इशारे पर ईडी कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भिलाई निवास पर ईडी पहुंची है।

 

Share
पढ़ें   चिंतन शिविर :- EVM को हैक करने का दिया गया प्रोजेक्शन, नव संकल्प का आज आखिरी दिन

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed