प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 10 मार्च 2025
छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के 10वें दिन आज पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास में हुई ED की कार्रवाई को लेकर कांग्रेस के विधायकों ने जमकर नारेबाजी की । प्रश्नकाल के शुरू होते ही कांग्रेस विधायक नारेबाजी करते हुए गर्भगृह तक पहुंच गए और उन्हें निलंबन का सामना करना पड़ा । कांग्रेस विधायक गर्भगृह में ही बैठकर भाजपा और ED के खिलाफ नारेबाजी करते रहे ।
इस दौरान स्पीकर डॉक्टर रमन सिंह लगातार कांग्रेस विधायकों से प्रश्नकाल को बाधित न करने की अपील करते रहे मगर कांग्रेस विधायक नहीं माने ।