प्रमोद मिश्रा
भिलाई/रायपुर, 10 मार्च 2025
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और AICC महासचिव भूपेश बघेल और बेटे चैतन्य के घर पर ED ने छापेमारी की है। उनके भिलाई-3 पदुमनगर स्थित घर पर आज (सोमवार) सुबह चार गाड़ियों में टीम पहुंची। कार्रवाई के बीच नोट गिनने और सोना जांचने की मशीन भी मंगाई गई है।
चैतन्य बघेल से जुड़े कई ठिकानों समेत 14 जगहों पर छापे पड़े हैं। 2100 करोड़ के शराब घोटाले में चैतन्य बघेल को भी लाभ पहुंचाने का दावा किया गया है। चैतन्य के करीबी और सहयोगी लक्ष्मीनारायण बंसल और पप्पू बंसल के ठिकानों पर भी कार्रवाई चल रही है।
इसके अलावा भिलाई के नेहरू नगर में मनोज राजपूत, चरोदा में अभिषेक ठाकुर और संदीप सिंह, कमल अग्रवाल किशोर राइस मिल दुर्ग, सुनील अग्रवाल सहेली ज्वेलर्स दुर्ग और बिल्डर अजय चौहान के यहां भी ED की कार्रवाई चल रही है।
भूपेश के घर के बाहर समर्थकों की भीड़, कार्रवाई का विरोध
भिलाई के पदुमनगर स्थित भूपेश बघेल के घर के बाहर बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद हैं। ये सभी ED की कार्रवाई का विरोध कर रहे हैं। कांग्रेस कार्यकर्ताओं के मुताबिक प्रदेश के गृहमंत्री सवालों से घिरे हुए हैं, विधानसभा में सवालों का कोई जवाब नहीं दे पा रहे हैं। इसलिए भूपेश बघेल के खिलाफ ED का दुरुपयोग कर रहे हैं।
ED कर सकती है समन जारी
माना जा रहा है कि ED पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे चैतन्य बघेल को समन जारी कर सकती है । ऐसे में आने वाले दिनों में चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी भी संभव है । दरअसल, इससे पहले जिनको भी ED ने समन जारी किया है, उनकी गिरफ्तारी भी लगभग हुई है । ऐसे में माना जा रहा है कि चैतन्य बघेल की भी मुश्किलें बढ़ सकती है । बहरहाल, अभी ED की टीम भूपेश बघेल के घर के अंदर है, तो भूपेश के समर्थक बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं ।